बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस कटरीना कैफ अब मिसेज कौशल हो गई हैं. कटरीना ने हैंडसम हंक विक्की कौशल के साथ 9 दिसंबर को सात फेरे लिए. दुल्हन के लिबास में कटरीना कैफ परियों सी खूबसूरत लगीं. उनके ब्राइडल लुक में हर चीज बेहद स्पेशल थी. मंगलसूत्र, इंगेजमेंट रिंग, चूड़े, लहंगे से लेकर कलीरे तक.
कटरीना कैफ ने जो कलीरे अपनी शादी के दिन पहने उनमें मैसेज लिखे थे. खबरों के मुताबिक, कटरीना कैफ के कलीरों को मृणालिनी चंद्रा और राबता कलीराज ने डिजाइन किया था. कटरीना के ये कस्टमाइज्ड कलीरों ने नया ट्रेंड शुरू किया है.
कटरीना ने मृणालिनी चंद्रा और राबता कलीराज दोनों के डिजाइनर कलीरों को मिक्स कर पहना था. मृणालिनी चंद्रा के डिजाइनर यूनीक ट्रैडिशनल कलीरों में सिक्के लगे हैं जिनमें कटरीना कैफ की तरफ से हैंडरिटन मैसेज लिखा गया है.
दुल्हन कटरीना कैफ की खास दोस्त अनीता श्रॉफ अदजानिया ने इन कलीरों को स्टाइल किया. हर बैंगल में 6-7 मैसेंजर डव्स बने हैं. चूड़ों के साथ पहने गए कटरीना के ये क्लासी कलीरे उनके ब्राइडल लुक में चार चांद लगा रहे थे.
कटरीना कैफ का ब्राइडल लुक सामने आने के बाद उनकी हर एक्सेसरीज को नोटिस किया जा रहा है. कटरीना के मंगलसूत्र और इंगेजमेंट रिंग की भी खूब चर्चा है.
इस रिंग की कीमत 7-8 लाख बताई जा रही हैं. चारों तरफ डायमंड से सजी टिफनी सॉलेटेयर की इस रिंग की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. विक्की कौशल की इंगेजमेंट रिंग प्लैटिनम की है. उसमें कोई डायमंड नहीं लगा है.
अपनी शादी में कटरीना कैफ ने सब्यासाची का खूबसूरत लहंगा और एक्सेसरीज पहनी. कटरीना रेड कलर के लहंगे में स्टनिंग लगीं. विक्की कौशल ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी. शादी की तस्वीरों में कपल मेड फॉर ईच अदर लगा.