scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Katrina Kaif के कलीरों ने शुरू किया ट्रेंड, एक्ट्रेस की तरफ से लिखा था Handwritten मैसेज

कटरीना कैफ-विक्की कौशल
  • 1/8

बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस कटरीना कैफ अब मिसेज कौशल हो गई हैं. कटरीना ने हैंडसम हंक विक्की कौशल के साथ 9 दिसंबर को सात फेरे लिए. दुल्हन के लिबास में कटरीना कैफ परियों सी खूबसूरत लगीं. उनके ब्राइडल लुक में हर चीज बेहद स्पेशल थी. मंगलसूत्र, इंगेजमेंट रिंग, चूड़े, लहंगे से लेकर कलीरे तक.

कटरीना कैफ-विक्की कौशल
  • 2/8

कटरीना कैफ ने जो कलीरे अपनी शादी के दिन पहने उनमें मैसेज लिखे थे. खबरों के मुताबिक, कटरीना कैफ के कलीरों को मृणालिनी चंद्रा और राबता कलीराज ने डिजाइन किया था. कटरीना के ये कस्टमाइज्ड कलीरों ने नया ट्रेंड शुरू किया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EatTweetBlog (@eattweetblog)

कटरीना कैफ-विक्की कौशल
  • 3/8

कटरीना ने मृणालिनी चंद्रा और राबता कलीराज दोनों के डिजाइनर कलीरों को मिक्स कर पहना था. मृणालिनी चंद्रा के डिजाइनर यूनीक ट्रैडिशनल कलीरों में सिक्के लगे हैं जिनमें कटरीना कैफ की तरफ से हैंडरिटन मैसेज लिखा गया है.

Advertisement
कटरीना कैफ-विक्की कौशल
  • 4/8


दुल्हन कटरीना कैफ की खास दोस्त अनीता श्रॉफ अदजानिया ने इन कलीरों को स्टाइल किया. हर बैंगल में 6-7 मैसेंजर डव्स बने हैं. चूड़ों के साथ पहने गए कटरीना के ये क्लासी कलीरे उनके ब्राइडल लुक में चार चांद लगा रहे थे.
 

कटरीना कैफ-विक्की कौशल
  • 5/8

कटरीना कैफ का ब्राइडल लुक सामने आने के बाद उनकी हर एक्सेसरीज को नोटिस किया जा रहा है. कटरीना के मंगलसूत्र और इंगेजमेंट रिंग की भी खूब चर्चा है.
 

कटरीना कैफ
  • 6/8

इस रिंग की कीमत 7-8 लाख बताई जा रही हैं. चारों तरफ डायमंड से सजी टिफनी सॉलेटेयर की इस रिंग की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. विक्की कौशल की इंगेजमेंट रिंग प्लैटिनम की है. उसमें कोई डायमंड नहीं लगा है.
 

कटरीना कैफ
  • 7/8

अपनी शादी में कटरीना कैफ ने सब्यासाची का खूबसूरत लहंगा और एक्सेसरीज पहनी. कटरीना रेड कलर के लहंगे में स्टनिंग लगीं. विक्की कौशल ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी. शादी की तस्वीरों में कपल मेड फॉर ईच अदर लगा.

कटरीना कैफ-विक्की कौशल
  • 8/8

Photos: katrina kaif instagram

Advertisement
Advertisement