बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस कटरीना कैफ की खूबसूरती का तो हर कोई कायल है. लेकिन अब नई तस्वीरों में ब्यूटीफुल कटरीना कैफ अपने किलर एटीट्यूड से फैंस के दिलों को घायल कर रही हैं. कटरीना की लेटेस्ट तस्वीरों में एक्ट्रेस का लुक देखने लायक है.
कटरीना कैफ नए फोटोशूट की तस्वीरों में कलरफुल लुक में कहर ढा रही हैं. एक्ट्रेस ने पिंक कलर के बिकिनी बॉटम के साथ मैचिंग पिंक कलर की स्पेगेटी टॉप टीम अप की है.
कटरीना ने पिंक आउटफिट के साथ ब्राइट ऑरेंज कलर की शर्ट कैरी की है, जिसे उन्होंने अनबटन ही रखा है. इसके साथ एक्ट्रेस ने अपने सिर पर स्कार्फ बांधकर अपने लुक को खास बनाया है.
अपने कलरफुल आउटफिट के साथ कटरीना ने गले में ट्रेंडी नेकपीस भी कैरी किया है और ब्लैक सनग्लासेस लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया है. कटरीना इस लुक में स्टाइल डीवा लग रही हैं.
एक्ट्रेस के मेकअप की बात करें तो उन्होंने कलरफुल कपड़ों के साथ अपने मेकअप को नेचुरल सटल लुक दिया है. होली के मौके पर कलरफुल कपड़ों में कटरीना की नई फोटोज फैंस को बेहद इंप्रेस कर रही हैं. हर फोटो में कटरीना का लुक और उनका स्टाइल स्टेटमेंट काफी इंप्रेसिव है.
कटरीना का बीच लुक वाकई में काफी ग्लैमरस और स्टनिंग है. एक्ट्रेस की तस्वीरों को महज 1 घंटे के अंदर लाखों फैंस लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस Beautiful 😍❤️, Awsmm❤️❤️ लिखकर एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
इन फोटोज के अलावा कटरीना ने इंस्टा स्टोरी पर अपने हबी विक्की कौशल संग अपने रोमांटिक फोटोज भी शेयर किए हैं. फोटोज में कटरीना विक्की के कंधे पर सिर रखकर रिलैक्स मोड में नजर आ रही हैं.
कटरीना के लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट ने फैंस को सच में इंप्रेस कर दिया है. एक्ट्रेस की तस्वीरें हर जगह छाई हुई हैं. फैंस अब एक्ट्रेस के होली सेलिब्रेशन फोटोज का इंतजार कर रहे हैं.