कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरों से उनके फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा हुआ है. दोनों ही स्टार बेहद प्राइवेट तरीके से राजस्थान के फोर्ट सिक्स सेंसेस में शादी के लिये रेडी हो चुके हैं. हम इनकी शादी से जुड़ी पल पल की खबर आप तक पहुंचे रहे हैं. अब खबर है कि शादी के लिये कटरीना कैफ एक स्पेशल डाइट फॉलो कर रही हैं.
कटरीना की चाहत है कि उनकी शादी महारानी स्टाइल में हो. इसलिये वो अपनी शादी पर बिल्कुल किसी महारानी की तरह दिखना चाहती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी पर फिट और परफेक्ट दिखने के लिये कटरीना कई हफ्तों से कॉर्ब्स डाइट फॉलो कर रही हैं.
स्लिम दिखने के लिये उन्होंने कार्ब्स, ग्लूटेन, चीनी से दूरी बना दूरी बना ली है. हफ्तों से कटरीना कैफ वो चीजें बिल्कुल नहीं खा रही हैं, जिनमें जरा सा भी कार्ब्स, ग्लूटेन, या शुगर शामिल है.
कटरीना के करीबी का कहना है कि कटरीना बांद्रा में अपने दोस्त के घर वेडिंग ड्रेसेस की फिटिंग भी चेक कर रही हैं. कटरीना एक फिटनेस फ्रीक स्टार हैं. इसलिये वो अपनी शादी में सबसे सुंदर और फिट दिखना चाहती हैं. कटरीना नहीं चाहतीं कि शादी की तस्वीरों में किसी भी तरह से उनका लुक खराब नजर आये.
शादी की तैयारियों में जुटी कटरीना सिर्फ हेल्दी फूड खा रही हैं. कटरीना इस समय डाइट में ज्यादा से ज्यादा साग, सूप, और सलाद ले रही हैं. ताकि वेडिंग डे पर उनके चेहरे पर ग्लो दिखे और शादी के जोड़ें में जचे भी.
वैसे कटरीना एक फिटनेस फ्रीक स्टार हैं. इसलिये उनके लिये इस तरह की डाइट करना कोई मुश्किल काम नहीं है. डाइट के साथ कटरीना वर्कआउट पर भी काफी ध्यान देती हैं.
कटरीना और विक्की ने अपनी शादी के लिये कई सख्त नियम बनाये हैं. शाही शादी में मेहमानों की लिस्ट भी सेलेक्टिव है. कहा जा रहा है कि उनकी शादी में अब तक सलमान खान को भी इनवाइट नहीं किया गया है, जो कि उनके बेहद करीबी माने जाते हैं.