scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सोजत से गिफ्ट मिली कटरीना कैफ को 20kg ऑर्गेनिक मेहंदी, 20 दिन में बनकर हुई तैयार

कटरीना कैफ
  • 1/10

साल 2021 की सबसे बड़ी शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपने प्यार विक्की कौशल के साथ प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज को एंजॉय कर रही हैं. कटरीना-विक्की की शाही शादी में जब सबकुछ खास है तो भला मेहंदी कैसे ना स्पेशल हों. आपको जानकर हैरानी होगी कि कटरीना कैफ की टीम ने एक्ट्रेस के हाथों में रचने वाली मेहंदी के लिए कितनी खास तैयारियां की हैं. 
 

कटरीना कैफ
  • 2/10

8 दिसंबर को कटरीना कैफ के हाथों में विक्की कौशल के नाम की मेहंदी रचेगी. कटरीना के हाथों में लगने वाली इस मेहंदी को आम हिना समझने की जरा भी भूल मत कीजिएगा. क्योंकि ये महेंदी राजस्थान के सोजत से मंगाई गई है.

कटरीना कैफ
  • 3/10

सोजत से तकरीबन 20 किलो ऑर्गेनिक मेहंदी पाउडर को सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट, बरवाड़ा में सप्लाई किया गया है. बॉलीवुड डीवा के लिए केमिकल से दूर ऑर्गेनिक मेहंदी तैयार की गई है. 

Advertisement
कटरीना कैफ
  • 4/10

मेहंदी पाउडर के अलावा मेहंदी के 400 कोन्स को भी भेजा गया है. सोजत मेहंदी की खेती के लिए प्रसिद्ध है. PTI से बातचीत में सोजत के मेहंदी व्यापारी नितेश अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने वेडिंग फंक्शन के लिए इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को ऑर्गेनिक मेहंदी सप्लाई की है.
 

कटरीना कैफ
  • 5/10

''इस मेहंदी के लिए एक्ट्रेस से पैसे भी नहीं लिए गए हैं. सोजतवासियों की तरफ से कटरीना कैफ के लिए ये मेहंदी गिफ्ट के तौर पर भेजी गई है. इस मेहंदी को बनाने में 20 दिनों का वक्त लगा.''

कटरीना कैफ
  • 6/10

सूत्रों के अनुसार, कपल परिवार के दोनों पक्षों के साथ मेहंदी सेरेमनी सेलिब्रेट करेगा. विक्की की बड़ी और लविंग पंजाबी फैमिली है. जिसमें उनके चाचा चाची, मामा मामी शामिल हैं. वे सभी कटरीना को अपने घर में वेलकम करने का इंतजार कर रहे हैं.
 

कटरीना कैफ
  • 7/10

शादी की तैयारियां पूरे जोर शोर से जारी हैं. दोनों परिवारों के लिए ये इवेंट खुशियों से भरा होने वाला है. कटरीना की शादी के लिए उनका परिवार लंदन से भारत आया है. एक्ट्रेस के करीबी दोस्त भी इस शादी में पहुंचे हैं.

कटरीना कैफ
  • 8/10

शादी प्राइवेट और इंटीमेट अफेयर होगी. लेकिन सेलिब्रेशन ग्रैंड होगा. अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए विक्की-कटरीना ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. कपल की शादी में बॉलीवुड से नेहा धूपिया, कबीर खान, अंगद बेदी, मिनी माथुर, शारवरी वाघ शामिल हैं. 

कटरीना कैफ
  • 9/10

7 दिसंबर को कपल की संगीत सेरेमनी है. 8 दिसंबर को मेहंदी और 9 दिसंबर को शादी है. इस आलीशान वेडिंग को सीक्रेट रखने की हर संभव कोशिश की गई है. मेहमानों को वेडिंग वेन्यू में मोबाइल फोन्स ना लाने की सख्त गुजारिश है.

Advertisement
कटरीना कैफ
  • 10/10

PHOTOS: KATRINA KAIF INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement