scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Katrina Kaif से Janhvi Kapoor तक, किस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहनी सबसे महंगी बिकिनी?

सारा अली खान
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और उनकी बिकिनी फोटोज हमेशा ही चर्चा में रहती हैं. बॉलीवुड की खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस अकसर ही बिकिनी पहनकर अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. शायद ही कोई होगा, जिसने बिकिनी और स्विमसूट में अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को देखने के बाद उसे बार-बार निहारा न हो. अगर बात सच है, तो चलिये आज ये भी जान लेते हैं कि जिस बिकिनी में ये एक्ट्रेसेस इतना इतराती है, उसका सही दाम मतलब प्राइस क्या है. 

कटरीना कैफ
  • 2/9

कुछ दिन पहले ही एक विज्ञापन की शूटिंग के लिये कटरीना कैफ मालदीव की सैर पर निकलीं थीं. मालदीव जाकर कटरीना ने स्टाइलिश बिकिनी में फोटोज भी पोस्ट की. कटरीना के नियॉन मल्टी कलर बिकनी सेट की कीमत 10,900 रुपये है. 

 जाह्नवी कपूर
  • 3/9

 कम उम्र में लोगों के दिलों में जगह बनाना कोई जाह्नवी कपूर से सीखे. हाल ही में यंग एक्ट्रेस ने भी बिकिनी में फोटो पोस्ट की थीं. स्विमिंगपूल में जिस बिकिनी को पहनकर जाह्नवी अदाएं दिखा रही थीं. उसे लेने के लिये आपको सिर्फ 17,490 रुपये खर्च करने की जरूरत है. 
 

Advertisement
अनन्या पांडे
  • 4/9

इन दिनों अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म गहारइयां के प्रमोशन में काफी बिजी चल रही हैं. वैसे अनन्या पांडे भी बिकिनी पहनकर अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट कर चुकी हैं. अनन्या की थ्री पीस बिकिनी की कीमत 16,240 रुपये है. 

करीना कपूर खान
  • 5/9

करीना कपूर भी हमेशा अपने फैशन से फैंस को इम्प्रेस करती दिखाई देती हैं. कुछ वक्त पहले करीना कपूर खान के जियोमेट्रिक प्रिंट स्विमसूट की खूब बातें हुई थीं. करीना का ये स्विमसूट मात्र 2,590 रुपये का था. 

प्रियंका चोपड़ा
  • 6/9

हाल ही में मम्मी बनीं प्रियंका चोपड़ा भी समय-समय बिकिनी में ग्लैमरस फोटोज पोस्ट करके इंटरनेट पर आग लगा रहती हैं. हैरानी तो होगी, लेकिन बता देते हैं कि प्रियंका के रेड स्विमसूट की कीमत 28,200 रुपये है. 

सारा अली खान
  • 7/9

सारा अली खान भी अपने स्विमवियर को लेकर खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं. ऑरेंज और पिंक के कलर के स्विमवियर में सारा बेहद गॉर्जियस दिख रही थीं. इस स्विमवियर की कीमत है सिर्फ 10,400 रुपये. 

दिशा पाटनी
  • 8/9

दिशा पाटनी अकसर ही हॉलीडे पर जाती रहती हैं और वहां से बिकिनी में फोटोज भी शेयर करती हैं. आपको दिशा पाटनी की ऑरेंज शेड वाली बिकिनी याद है न. अगर आपको दिशा की ये बिकिनी पसंद आई है, तो उसे लेने के लिये सिर्फ 12,800 रुपये खर्च करने होंगे. 

ईशा गुप्ता
  • 9/9

ईशा गुप्ता ने फ्लोरल प्रिंट बिकिनी में फोटोज पोस्ट करके लोगों के दिलों को घायल कर दिया था. बिकिनी में जिसने भी ईशा गुप्ता का ग्लैमरस अंदाज देखा वो बस देखता रह गया. एक्ट्रेस की बिकिनी का सही दाम क्या था. इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है. जैसे ही हमें पता चलेगा. आपको अपडेट जरुर करेंगे. 

इनमें से आपकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन है, बताओ, बताओ?

PHOTOS: Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement