14 फरवरी का दिन वो खास दिन होता है, जब हवाओं से भी सिर्फ प्यार की महक आती है. दुनियाभर के कपल्स इस दिन प्यार में डूबे नजर आते हैं. रोमांस, एक्साइटमेंट और लविंग मोमेंट्स से कपल्स इस दिन को एक दूसरे के लिए खास बनाते हैं.
कपल्स का अगर पहला वैलेंटाइन डे हो तो प्यार और रोमांस का लेवल ही अलग होता है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी कई सेलेब्स ऐसे हैं, जो इस साल शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने वाले हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ से लेकर टीवी की गॉर्जियस डीवा मौनी रॉय तक, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस इस साल शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने वाली हैं. आइए जानते हैं इन न्यूलीवेड रोमांटिक जोड़ियों के बारे में...
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसबंर 2021 को सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थामा था. शादी के बाद बी टाउन की ये लविंग जोड़ी पहली बार अपना वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने वाली है.
मौनी रॉय और सूरज नांबियार
मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने जनवरी 2022 में गोवा में ड्रीम वेडिंग की. दोनों की शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया. न्यूली मैरिड मौनी और सूरज की शादी को अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है और कपल का फर्स्ट वैलेंटाइन डे आ गया है. मौनी और सूरज शादी के बाद से एक दूसरे संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करके फैंस के दिलों को धड़का रहे हैं. मौनी और सूरज के लिए ये वैलेंटाइन डे बेहद खास और रोमांटिक होने वाला है.
राजकुमार राव और पत्रलेखा
बीटाउन के रोमांटिक कपल राजकुमारा राव और पत्रलेखा ने नवंबर 2021 में शादी रचाई थी. हालांकि, शादी से पहले दोनों एक दूसरे संग कई सालों तक रिलेशनशिप में थे, लेकिन हमेश ही दोनों अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से फैंस को कपल गोल्स देते हैं. शादी के बाद इस साल राजकुमार राव और पत्रलेखा अपना पहला वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करेंगे.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
अंकिता लोखंडे ने 14 दिसबंर 2021 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी रचाई थी. दोनों की शादी की रस्में कई दिनों तक चली थीं. रोमांटिक कपल अंकिता और विक्की भी अपने रोमांस से शादी के बाद अपने पहले वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने वाले हैं.
करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा से 5 फरवरी को ग्रैंड वेडिंग की. शादी के बाद अब न्यूलीमैरिड करिश्मा तन्ना अपने लविंग हसबैंड के साथ 14 फरवरी को अपना पहला वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करेंगी. करिश्मा और वरुण की एक दूसरे संग सिजलिंग केमिस्ट्री और रोमांस फैंस को कपल गोल्स देते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ये स्पेशल जोड़ियां अपने पार्टनर के लिए अपने वैलेंटाइन डे को किस तरह स्पेशल बनाती हैं.