scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कटरीना से प्रियंका तक, एक्ट्रेसेस के महंगे मंगलसूत्र डिजाइन वायरल, लाखों में कीमत

विक्की-कटरीना
  • 1/9

बॉलीवुड एक्टर्स की शादियां हमेशा से ही स्पॉटलाइट में रही हैं. इन आलीशान वेडिंग्स में हर चीज यूनीक होती है. हर नई शादी अपने साथ कई नए फैशन ट्रेंड सेट करती हैं. चाहे वो आउटफिट्स की बात हो, लुक्स की हो या एक्सेसरीज की. कटरीना कैफ की हाल ही में शादी हुई है. वेडिंग सीजन में कटरीना के ब्राइडल लुक्स ने गोल सेट किए हैं. कटरीना ने ब्राइड्स टू बी को कई सारे फैशन टिप्स और आइडियाज दिए हैं. 
 

कटरीना कैफ
  • 2/9

कटरीना कैफ के मंगलसूत्र की काफी तारीफ हो रही है. एक्ट्रेस ने सब्यासाची की हैरिटेज ज्वैलरी कलेक्शन का डिजाइनर मंगलसूत्र पहना. कटरीना के इस मंगलसूत्र की कीमत 7.4 लाख रुपये बताई जा रही है. कटरीना कैफ के अलावा जानते हैं दूसरी एक्ट्रेसेज के महंगे मंगलसूत्र के बारे में.

प्रियंका चोपड़ा
  • 3/9

प्रियंका चोपड़ा ने चाहे विदेशी दूल्हे से शादी की हो, लेकिन वे देसी परंपरा को निभाने से नहीं चूकती हैं. प्रियंका के मंगलसूत्र का डिजाइन सबसे हटके था. गोल्डन पैटर्न मंगलसूत्र में छोटे छोटे ब्लैक बीड्स लगे हैं और मिडल में डायमंड का बड़ा सा पेन्डेंट और स्टोन बना हुआ है. इस मंगलसूत्र की कीमत करोड़ों में बताई जाती है.
 

Advertisement
ऐश्वर्या राय
  • 4/9

ऐश्वर्या राय अपनी शादी के दिन रानी से कम नहीं लगीं. रॉयल अंदाज, शाही ठाठ बाट के साथ ऐश्वर्या का स्टनिंग लुक किसी के भी होश उड़ा दे. 75 लाख रुपये की कांजीवरम शादी में ऐश्वर्या ने 45 लाख का मंगलसूत्र पहना था

दीपिका पादुकोण
  • 5/9


दीपिका पादुकोण की शादी में हर चीज हटके रही. सात समंदर पार इटली के लेक कोमो में शादी कर दीपिका ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दीपिका का सोलिटेयर स्टडेड मंगलसूत्र शादी के बाद कई दफा फ्लॉन्ट हुआ. खबरों के मुताबिक इस सिंगल सोलिटेयर मंगलसूत्र की कीमत 20 लाख है.

अनुष्का शर्मा
  • 6/9

अनुष्का शर्मा ने 2018 में क्रिकेटर विराट कोहली के साथ शादी की थी. शादी की तस्वीरों में मिलियिन डॉलर स्मााइल लिए अनुष्का स्टनिंग ब्राइड लगी थीं. अनुष्का के क्लासी ब्राइडल लुक की तरह उनका मंगलसूत्र भी ट्रेंडी थी. डायमंड के इस मंगलूत्र की कीमत 52 लाख बताई गई.

 यामी गौतम
  • 7/9

यामी गौतम ने इसी साल डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की है. यामी अपनी शादी में परफेक्ट हिमाचली ब्राइड लगी थीं. यामी ने लग्जरी ब्रांड Bvlgari का मंगलसूत्र पहना था. यामी गौतम के मंगलसूत्र की कीमत 3 लाख 49 हजार बताई गई है.

शिल्पा शेट्टी
  • 8/9

शिल्पा शेट्टी ने 2009 में राज कुंद्रा से शादी की थी. एक्ट्रेस शादी के दिन स्टनिंग ब्राइड लगी थीं. शिल्पा ने कस्टम रेड साड़ी पहनी थी. शिल्पा के मंगलसूत्र ने सभी की ध्यान खींचा था. खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस के मंगलसूत्र की कीमत 30 लाख रुपये थी.
 

सोनम कपूर
  • 9/9

सोनम कपूर के मंगलसूत्र में सनसाइन बनी हुई है. मंगलसूत्र के दोनों साइड्स में सोनम की जैमिनी और आनंद की लीयो सनसाइन का साइन है और बीच में बड़ा डायमंड सोलिटेयर. खबरों के मुताबिक, इसकी कीमत 55 लाख रुपये है.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement