scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Katrina Kaif-Vicky Kaushal: राजस्थान में सात फेरे लेकर प्राइवेट हेलिकॉप्टर से निकले विक्की-कटरीना, कहां जा रहे?

कटरीना कैफ, विक्की कौशल
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर कटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 9 दिसंबर को दोनों ने राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए. 10 दिसंबर की सुबह में दोनों ही एक प्राइवेट हेलिकॉप्टर निकले हैं. 

कटरीना कैफ, विक्की कौशल
  • 2/8

इस दौरान की इनकी फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं. कटरीना कैफ ने बेज कलर का फ्लावर प्रिंटेड सूट पहना हुआ है. वहीं, विक्की कौशल डार्क ब्लू सूट में नजर आए. 

कटरीना कैफ, विक्की कौशल
  • 3/8

हालांकि, पैपराजी को उन्होंने ग्रीट नहीं किया. दोनों ही सीधा हेलिकॉप्टर में बैठकर रवाना हो गए. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जाए, तभी इनकी शादी के बाद पब्लिक में पहली झलक दिखाई देगी. फैन्स दोनों की फोटोज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
कटरीना कैफ, विक्की कौशल
  • 4/8

कटरीना कैफ और विक्की कौशल के साथ उनकी टीम भी मौजूद थी. परिवार का कोई और सदस्य दोनों के साथ स्पॉट नहीं किया गया है. हालांकि, पुलिस के कड़े इंतजाम देखने को मिले हैं. इसके अलावा होटल का स्टाफ भी दोनों के साथ मौजूद नजर आया. 

कटरीना कैफ, विक्की कौशल
  • 5/8

कटरीना कैफ के ब्राइडल लुक की बात करें तो उन्होंने सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया लहंगा पहना था. बालों में गजरा, हाथों में चूड़ा, नथ, मांग-टीका समेत पूरे सोलह श्रृंगार में कटरीना जंच रही थीं.

कटरीना कैफ, विक्की कौशल
  • 6/8

इसके अलावा कटरीना ने शादी में फिट और बेस्ट लगने के लिए नो कार्ब डायट फॉलो की थी, जिससे वह ब्लोटेड महसूस न करें. 

कटरीना कैफ, विक्की कौशल
  • 7/8

वहीं, विक्की कौशल भी अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे थे. लगातार जिम करने के साथ वह भी स्पेशल डायट फॉलो कर रहे थे. दोनों के वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड की बहुत कम हस्तियां शामिल हुईं. 

कटरीना कैफ, विक्की कौशल
  • 8/8

(फोटो क्रेडिट- योगेन शाह)

Advertisement
Advertisement