scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कभी कटरीना को अपना क्रश बताने वाले विक्की कौशल अब बनेंगे उनके दूल्हे! फिल्मी है लव स्टोरी

कटरीना कैफ
  • 1/8

बॉलीवुड के नए 'लवबर्ड्स' गॉर्जियस कटरीना कैफ और हैंडसम हंक विक्की कौशल की लव स्टोरी को नई मंजिल मिलने वाली है. चर्चा है कि दोनों दिसंबर में शादी करने जा रहे हैं. उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग राजस्थान में प्लान की गई है. किसने सोचा होगा कभी कटरीना को अपना क्रश बताने वाले विक्की कौशल एक दिन एक्ट्रेस को अपनी दुल्हनिया बनाएंगे.

कटरीना कैफ, विक्की कौशल
  • 2/8


कटरीना और विक्की ने बेशक अपने रिलेशनशिप को अभी तक ऑफिशियल नहीं किया है. लेकिन कहते हैं ना कि प्यार छुपाए नहीं छिपता. दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्मी और फेयरीटेल से कम नहीं है. जानते हैं कटरीना और विक्की कैसे एक दूसरे के करीब आए और कैसे उनका प्यार परवान चढ़ा.

कटरीना कैफ, विक्की कौशल
  • 3/8


दोनों की लव स्टोरी विक्की कौशल के एक बयान के बाद शुरू हुई थी. जब एक्टर ने कटरीना कैफ पर क्रश होने का खुलासा किया था. इसके बाद कॉफी विद करण में कटरीना कैफ ने पहली बार विक्की के बारे में बात की थी.
 

Advertisement
कटरीना कैफ, विक्की कौशल
  • 4/8


कटरीना ने करण जौहर के शो में कहा था कि वो विक्की कौशल संग काम करना चाहेंगी. कटरीना कैफ के इस कमेंट ने विक्की को खुश कर दिया था. करण जौहर के शो में जब डायरेक्टर ने विक्की को कटरीना कैफ के इस कमेंट के बारे में बताया तो एक्टर ने बेहोश होने का नाटक भी किया था. खबरों की मानें तो विक्की और कटरीना के बीच करण जौहर मैचमेकर बने थे. इस बीच पैपराजी ने कई बार विक्की कौशल को उनके घर पर जाते हुए देखा. 
 

कटरीना कैफ, विक्की कौशल
  • 5/8


दोनों की लव स्टोरी का सबसे बड़ा हिंट साल 2019 जनवरी को मिला था. जब कटरीना कैफ विक्की कौशल की फिल्म उरी की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं. इसी साल दोनों अपने कॉमन फ्रेड के घर दिवाली पार्टी के लिए पहुंचे थे. दोनों की साथ में तस्वीर वायरल हुई थी.

कटरीना कैफ, विक्की कौशल
  • 6/8

वे कई बार डिनर पार्टीज में स्पॉट किए गए. पिछले साल 2020 में दोनों ने ईशा अंबानी की होली पार्टी में साथ में फेस्टिवल सेलिब्रेट किया था. दोनों ने निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा संग डांस भी किया था.
 

कटरीना कैफ, विक्की कौशल
  • 7/8

एक अवॉर्ड शो में विक्की कौशल ने कटरीना कैफ को प्रपोज भी किया था. स्टेज पर कटरीना और विक्की मौजूद थे. तब विक्की ने कहा- आप किसी अच्छे से विक्की कौशल को देख शादी क्यों नहीं कर लेती हैं. शादियों का सीजन चल रहा था तो मैंने सोचा आपका भी मन कर रहा होगा. तो सोचा पूछ लेता हूं. मुझसे शादी करोगी?
 

कटरीना कैफ, विक्की कौशल
  • 8/8

2021 में विक्की और कटरीना सीक्रेट ट्रिप पर गए थे. दोनों ने नया साल साथ में सेलिब्रेट किया था.  कटरीना ने किसी शख्स को हग करते हुए फोटो शेयर की थी. उस शख्स का चेहरा नहीं दिखाया था. फैंस ने कयास लगाए थे कि वे विक्की कौशल ही हैं. एक्टर हर्षवर्धन कपूर ने कटरीना और विक्की के रिलेशन को एक इंटरव्यू में कंफर्म किया था. 

Advertisement
Advertisement