scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Katrina Kaif-Vicky Kaushal: पति विक्की कौशल से ज्यादा कमाती हैं कटरीना, करोड़ों में पावर कपल की ब्रांड वैल्यू

कटरीना कैफ और विक्की कौशल
  • 1/8

कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी शादी के चलते चर्चा में बने हुए हैं. 9 दिसंबर को दोनों ने राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी की है. कटरीना कैफ को फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने हुए दो दशक हो गए हैं. वहीं विक्की कौशल इंडस्ट्री के नए सुपरस्टार हैं. दोनों अब बॉलीवुड के पावर कपल बन गए हैं. ऐसे में हम कर रहे हैं कटरीना और विक्की की नेट वर्थ और ब्रांड वैल्यू के बारे में.

कटरीना कैफ और विक्की कौशल
  • 2/8

Indian Institute of Human Brands (IIHB) ने अपने एनुअल पावर कपल्स सर्वे में कटरीना कैफ और विक्की कौशल को 9वां स्थान दिया है. फोर्ब्स के हिसाब से 2019 में कटरीना कैफ की सालभर की कमाई 23.63 करोड़ रुपये थी. वहीं विक्की कौशल की सालभर की कमाई 10.42 करोड़ रुपये थी. 

कटरीना कैफ और विक्की कौशल
  • 3/8

ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन ने दोनों की व्यक्तिगत कमाई के बारे में बात करते हुए कहा, ''विक्की बढ़िया एक्टर हैं और वह एक विज्ञापन के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. कटरीना कैफ एक विज्ञापन के लिए 5 और उससे अधिक करोड़ रुपये चार्ज हैं. लेकिन अगर दोनों साथ में किसी प्रोजेक्ट में काम करेंगे तो ज्यादा पैसे लेंगे. बतौर कपल दोनों 10 करोड़ या उससे ज्यादा चार्ज करेंगे. फिल्मों के लिए विक्की कौशल 7 से 8 करोड़ रुपये लेते हैं. कटरीना कैफ 10-11 करोड़ रुपये लेती हैं. यही चीज उनके अब उनकी कपल नेट वर्थ में जुड़ेगी.''

Advertisement
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
  • 4/8

सेलिब्रिटी मैनेजमेंट एजेंसी के मुताबिक, अपीयरेंस फीस के तौर पर कटरीना कैफ 1 से 3 करोड़ रुपये लेती हैं. वहीं विक्की कौशल 35 से 45 लाख रुपये लेते हैं. फोटोशूट्स की बात करें तो विक्की कौशल 70 से 95 लाख रुपये लेते हैं. कटरीना कैफ फोटोशूट के लिए 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये लेती हैं. अतुल मोहन के मुताबिक, ''भले ही कटरीना को उम्र के चलते फिल्मों के ऑफर मिलने बंद हो जाएं लेकिन फिर विज्ञापन और ब्रांड्स के ऑफर उन्हें मिलेंगे. इस हिसाब से वह हमेशा डिमांड में रहेंगी.''

कटरीना कैफ और विक्की कौशल
  • 5/8

दोनों की प्रॉपर्टी के बारे में बात करें तो कटरीना कैफ के पास मुंबई में कुछ प्रॉपर्टीज हैं. कटरीना के पास लोखंडवाला में एक अपार्टमेंट है. खबरों के मुताबिक, इस अपार्टमेंट की कीमत 17 करोड़ रुपये हैं. कटरीना के पास बांद्रा में एक 3 BHK अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 8.2 करोड़ है. इसके अलावा कटरीना के पास अंधेरी वेस्ट मौर्या हाउस में भी एक लैविश अपार्टमेंट है.

कटरीना कैफ और विक्की कौशल
  • 6/8

विक्की कौशल अपने माता-पिता के साथ अंधेरी वेस्ट में रहते हैं. शादी के बाद विक्की और कटरीना ने जुहू की राज महल बिल्डिंग में अपार्टमेंट रेंट किया है. इस बिल्डिंग में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के दो अपार्टमेंट हैं. खबर है कि विक्की और कटरीना इस अपार्टमेंट के लिए 8 लाख रुपये किराया देने वाले हैं. विक्की ने इस अपार्टमेंट में 5 सालों के लिए 1.75 करोड़ रूपये सिक्योरिटी डिपाजिट जमा किया था.

 

कटरीना कैफ
  • 7/8

जब प्रॉपर्टी और कमाई की बात कर ली है तो कार के बारे में भी कर ही लेते हैं. विक्की कौशल के पास एक and Rover Range Rover Autobiography LWB है. इस गाड़ी की कीमत 2.7 करोड़ रुपये हैं. विक्की के पास एक Mercedes-Benz GLC और एक BMW 5GT भी है. वहीं कटरीना कैफ के पास एक Audi Q7, एक Land Rover Range Rover Vogue और एक Mercedes ML 350 है. 

कटरीना कैफ और विक्की कौशल
  • 8/8

फोटो सोर्स: विक्की कौशल और कटरीना कैफ ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement