scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: इस आलीशान होटल में होगी विक्की-कटरीना की शादी, 1 रात का खर्च 90 हजार

विक्की कटरीना
  • 1/9

बॉलीवुड कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने भले ही कभी अपने रिश्ते की पुष्टि ना की हो, लेकिन उनसे जुड़ी बातें फैंस तक पहुंच ही जाती हैं. विक्की और कटरीना काफी समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हैं. खबर है कि दोनों दिसंबर में शादी करने वाले हैं. 

विक्की कौशल कटरीना कैफ वेडिंग वेन्यू
  • 2/9

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी राजस्थान में होनी है. दोनों सवाई माधोपुर डिस्ट्रिक्ट के आलीशान होटल में एक होंगे. इस होटल का नाम सिक्स सेंसेज फोर्ट होटल है. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, 7 से 12 दिसंबर तक के लिए इस होटल को बुक करवा लिया गया है. 

विक्की कौशल कटरीना कैफ वेडिंग वेन्यू
  • 3/9

विक्की और कटरीना ने अभी इस खबर की पुष्टि नहीं की है. सिक्स सेंसेज फोर्ट होटल काफी आलीशान है. होटल की वेबसाइट के मुताबिक, इसका सबसे आलीशान और महंगा हिस्सा 'राजा मान सिंह सुइट' है. इस सुइट का एक रात का खर्च 64,000 से 90,000 रुपए है. 

Advertisement
विक्की कौशल कटरीना कैफ वेडिंग वेन्यू
  • 4/9

इस सुइट में सर्कुलर पूल, टेरेस, आउटडोर शावर, पैंट्री के साथ बहुत सारी सुविधाएं हैं. विक्की और कटरीना की VIP शादी को करवाने के लिए कई इवेंट कंपनियां साथ काम करेंगी. शादी के अलग-अलग इवेंट को करने के लिए अलग-अलग कंपनियों को रखा गया है. 

विक्की कौशल कटरीना कैफ वेडिंग वेन्यू
  • 5/9

बताया जा रहा है कि ये इवेंट कंपनियां के प्रतिनिधि सवाई माधोपुर के अलग-अलग होटल में रहने की जगह ढूंढ रहे हैं. दूसरी तरफ कटरीना कैफ और विक्की कौशल की टीम ने भी शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

विक्की कौशल कटरीना कैफ वेडिंग वेन्यू
  • 6/9

मंगलवार को 10 लोगों की एक टीम सिक्स सेंसेज फोर्ट होटल पहुंच गए हैं. सभी वहां सिचुएशन का मुआयना कर रहे हैं. होटल मैनेजमेंट से मिली जानकारी के अनुसार, शादी से जुड़ी अरेंजमेंट को टीम ने मॉनिटर किया है. 

विक्की कौशल कटरीना कैफ वेडिंग वेन्यू
  • 7/9

टीम ने दूल्हे की घोड़े पर एंट्री को देखा है. साथ ही मेहंदी सेरेमनी कहां आर्गेनाइज होगी इस बात को भी देखा गया है. खबर है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपने दोस्तों को शादी का कार्ड नहीं भेजा है. कहा जा रहा है कि दोनों शादी के आखिरी समय में वेन्यू बदल भी सकते हैं.

विक्की कौशल कटरीना कैफ वेडिंग वेन्यू
  • 8/9

विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अभी तक अपनी शादी का ऐलान नहीं किया है. इस शादी को लेकर रोज नई जानकारी सामने आ रही है. लेकिन दोनों चुप्पी साधे हुए हैं. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि विक्की ने शादी के बाद कटरीना के साथ रहने के लिए विराट कोहली की बिल्डिंग में आलीशान अपार्टमेंट किराए पर लिया है. 

विक्की कटरीना
  • 9/9

शादी की खबरों के बीच कटरीना कैफ डांस प्रैक्टिस करती भी नजर आई थीं. गुरूवार को विक्की कौशल से मीडिया ने उनकी शादी को लेकर सवाल किया था. इसपर विक्की ने चुप्पी साध ली थी. विक्की के साथ सारा अली खान मौजूद थीं, जो सवाल पर हंस पड़ी थीं. इससे माना जा रहा है कि सारा संग बॉलीवुड के सेलेब्स को इस शादी और रिश्ते के बारे में जानकारी है. (इस खबर के एक फैक्ट का सोर्स त्रुटिवश IANS लिख दिया गया था, जिसे हटा दिया गया है. इस त्रुटि के लिए खेद है)

Advertisement
Advertisement
Advertisement