scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Katrina Kaif-Vicky Kaushal wedding: राजा मानसिंह-रानी पद्मावती सुइट में रुकेंगे विक्की-कटरीना, 1 रात का किराया 14 लाख

कटरीना कैफ, विक्की कौशल
  • 1/11

सिक्स सेंस होटल में विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शादी के प्रोग्राम करवाने का जिम्मा डेको इवेंट कंपनी को सौंपा गया है. इसके लिए इस होटल में दोनों के लिए खास सुइट बुक किया गया है. 

रिपोर्ट: सुनील जोशी 

कटरीना कैफ
  • 2/11

दोनों के लिए इस होटल के सबसे महंगे सुइट, राजा मानसिंह व रानी पद्मावती बुक रहेगा. इसका वन नाइट स्टे टैरिफ 7 लाख रुपए का है. राजा मानसिंह सुइट में विक्की कौशल और रानी पद्मावती सुइट में कटरीना कैफ रूकेंगी. होटल में सात लाख रुपये के दो और सुइट हैं, जिन्हें बुक किया गया है.

कटरीना कैफ
  • 3/11

होटल में चार लाख रुपये के 15 सुइट हैं, जबकि बाकी अन्य रूम का वन नाइट टैरिफ एक लाख रुपये है. इन दोनों रूम की खासियत है कि इनमें गार्डन के साथ स्विमिंग पूल है. इसके अलावा इन दोनों रूम से अरावली की पहाड़ियां भी नजर आती हैं. 

Advertisement
कटरीना कैफ
  • 4/11

विक्की-कटरीना के लिए रूम बुक होने के बाद इनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. इस पूरे एरिया को स्पेशल सिक्योरिटी में रखा गया है और यहां किसी के भी आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. 

सिक्स सेंसेज होटल
  • 5/11

कटरीना कैफ और विक्की कौशल के लिए जो सुइट बुक किया गया है, उसकी एक झलक आप यहां देख सकते हैं. राजा मानसिंह के सुइट में एक बेड है और सामने की ओर सेठी रखी है. वहीं, साइड में फोर्ट के बाहर का नाजार देखने के लिए सिटिंग एरिया बना हुआ है. 

सिक्स सेंसेज होटल
  • 6/11

रानी पद्मावती सुइट में क्वीन साइज बेड है और बाहर की ओर स्विमिंग पूल बना हुआ है, जहां से शानदार व्यू नजर आता है. कटरीना कैफ इस सुइट में ठहरेंगी. एक रात का किराया इसका सात लाख रुपए है. 

विक्की कौशल
  • 7/11

कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने फैमिली मेंबर के साथ 6 दिसंबर को चेक इन और 11 दिसंबर को चेक आउट करेंगे. इसके बाद यह लोग शादी की सभी तैयारियों का जायजा लेंगे. दोनों के मैनेजर पहले ही सभी तैयारियों का फीडबैक ले चुके हैं. 

कटरीना कैफ
  • 8/11

शादी की तैयारियों का जिम्मा 6 अलग-अलग वेंडर्स को सौंपा गया है. यह वेंडर्स फ्लावर्स, डेकोरेटिव, सिक्योरिटी, ट्रांसपोर्टेशन, फूड और जंगल सफारी करवाएंगे. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पांच दिसम्बर को 100 बाउंसर जयपुर से सवाई माधोपुर आएंगे. इनके लिए मीणा धर्मशाला बुक करवाई गई है. 

विक्की कौशल
  • 9/11

वीआईपी गेस्ट की सुरक्षा के लिए राजस्थान पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे. कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के प्रोग्राम 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक होंगे. दोनों 9 दिसंबर को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. यह शादी हिंदू रीति-रिवाज से होगी.

Advertisement
विक्की कौशल
  • 10/11

कटरीना और विक्की के परिवार और नजदीकी दोस्तों ने शादी की तैयारी शुरू भी कर दी है. इसके पहले 7 दिसंबर को संगीत और 8 दिसंबर को मेंहदी की रस्म होगी. जबकि होटल की बुकिंग 12 दिसंबर तक की गई है. 

कटरीना कैफ
  • 11/11

शादी के प्रोग्राम के बाद दोनों अपने सभी स्पेशल गेस्ट को रिसेप्शन भी देने वाले हैं. 10 दिसंबर को रिसेप्शन का प्रोग्राम प्रस्तावित है. इसकी तैयारियों में इवेंट कंपनी जुटी हुई है.

Advertisement
Advertisement