scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: सज चुका है मंडप, दूल्हा-दुल्हन भी तैयार, अब शादी में बस 2 दिनों का इंतजार

कटरीना-विक्की
  • 1/13

राजसी ठाट-बाट और पूरे चाक-चौबंद के साथ राजस्थान के सवाई माधोपुर का सिक्स सेंसस फोर्ट बरवाड़ा, जल्द ही बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी का गवाह बनने जा रहा है. कटरीना कैफ और व‍िक्की कौशल इस आलीशान महल में सात फेरे लेंगे. शादी की तैयार‍ियां हो चुकी हैं और अब रिहर्सल पूरे जोर-शोर से चल रहा है. आइए जानें इस स्टार कपल के बीच लव स्टोरी के हिंट्स से लेकर शादी तक की पूरी टाइमलाइन. 

कटरीना कैफ
  • 2/13

2018

कॉफी विद करण में करण जौहर ने जब कटरीना से पूछा कि किस एक्टर के साथ उनकी जोड़ी जमेगी? कटरीना को कई ऑप्शंस दिए गए थे, पर एक्ट्रेस ने बिना समय लगाए तुरंत विक्की कौशल का नाम लिया. उनका यही कॉन्फ‍िडेंस था, जो उनके रिश्ते को आज तक मजबूती देता रहा.

 

व‍िक्की कौशल
  • 3/13

कटरीना की बात सुन शर्म से लाल हुए विक्की कौशल 

जब कॉफी विद करण में विक्की कौशल आए तो करण ने उसे कटरीना की कही ये बात बताई. विक्की के लिए तो जैसे यह किसी सपने से कम नहीं था. वे बेहद खुश हुए. उन्होंने कई अवॉर्ड फंक्शंस में भी कटरीना के लिए अपने प्यार और लगाव को जाह‍िर किया है. 

Advertisement
कटरीना-व‍िक्की
  • 4/13

2019 

IIFA अवॉर्ड और जी सिने अवॉर्ड सेरेमनी में दोनों स्टार्स एक साथ रेड कारपेट पर नजर आए. 

2020 

मुकेश अंबानी की होली पार्टी में दोनों को निक जोनस के पीछे होली सेल‍िब्रेट करते देखा गया था. 

कटरीना-व‍िक्की
  • 5/13

ये तो थी दोनों के इश्क की शुरुआत, जो जाने-अनजाने दोनों एक-दूसरे से करते रहे लेक‍िन कहने से डरते रहे. पर उन्होंने एक-दूसरे को अपना हाल-ए-दिल भले ही ना बताया हो, लोगों की नजरों ने तो इसे भांप ही लिया था. धीरे-धीरे उनके अफेयर की चर्चा होने लगी और फिर कुछ दिनों पहले उनकी शादी की खबरों ने सभी को चौंका दिया. 

कटरीना
  • 6/13

आइए जानें शादी की डिटेल्स 

कटरीना और विक्की ने अपनी शादी के लिए राजस्थान के सिक्स सेंसस फोर्ट बरवाड़ा को चुना है. 14वीं शताब्दी में चौहानों द्वारा बनाए इस बेहद आलीशान किले को अब होटल और रिजॉर्ट में तब्दील कर दिया गया है. यहां कुल 48 सुइट हैं. मेहमानों और रिश्तेदारों के लिए विक्की और कटरीना ने खास होटल और कमरे बुक किए हैं. विक्की मानस‍िंह सुइट में और कटरीना रानी राजकुमारी सुइट में रुकेंगी. 
 

व‍िक्की-कटरीना
  • 7/13

कपल के लिए जिस रॉयल सुइट की बुक‍िंग की गई है, उसकी एक रात की कीमत 7 लाख रुपए है. इस सुइट में सर्कुलर पूल टेरेस, आउटडोर शावर, पैंट्री के साथ बहुत सारी सुव‍िधाएं हैं. शादी के लिए 6 दिसंबर से 11 दिसंबर तक होटल के सभी कमरे बुक हो चुके हैं. 
 

व‍िक्की-कटरीना
  • 8/13

शादी के लिए कई इवेंट कंपन‍ियां साथ काम करेंगी. हर एक इवेंट के लिए अलग-अलग कंपन‍ियों को रखा गया है. कटरीना और विक्की की शादी के ग्रैंड होने में कोई शक नहीं पर, उनकी शादी की एक और सबसे बड़ी खास‍ियत है गेस्ट कोड. 

व‍िक्की कौशल
  • 9/13

रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना और विक्की की शादी में मेहमानों को सीक्रेट कोड के जर‍िए ही शादी में एंट्री मिलेगी. इन कोड को दिखाने के बाद ही मेहमानों को होटल की रूम सर्व‍िस से लेकर सिक्योर‍िटी तक उपलब्ध कराई जाएगी.
 

Advertisement
कटरीना कैफ
  • 10/13

मेहमानों के लिए शादी में नो फोन क्लॉज है. इतना ही नहीं खबरों की मानें तो कटरीना और विक्की ने अपनी शादी में आने वाले मेहमानों को एग्रीमेंट भी साइन करवाया है. इस एग्रीमेंट के तहत मेहमानों को शादी के कार्यक्रम तक फोन का इस्तेमाल नहीं करना है, ना ही कोई फोटोग्राफी करनी है. 

कटरीना कैफ
  • 11/13

विक्की और कटरीना ने अपनी वेड‍िंग फोटोज के राइट्स को लेकर करोड़ों की डील की है. उन्होंने विदेशी मैगजीन से यह डील की है. कटरीना की टीम ने ये डील करोड़ों रुपये में की है. अब शादी की फोटोज तो मिलने से रही पर उम्मीद करते हैं क‍ि ये फेयरीटेल वेड‍िंग से कम नहीं होने वाली है.  

कटरीना की फैमिली एयरपोर्ट पर
  • 12/13

सबसे लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो कटरीना और विक्की का पूरा परिवार शादी के लिए राजस्थान पहुंच चुका है. उनकी शादी में शामिल होने वाले मेहमान के भी राजस्थान पहुंचने का सिलसिला जारी है.

व‍िक्की कौशल का आउटफ‍िट
  • 13/13

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी के फंक्शन तीन दिनों तक चलेंगे. 7 दिसंबर को कपल की संगीत सेरेमनी है. वहीं 9 दिसंबर को वो शादी करेंगे.

Photos: Yogen Shah 

Advertisement
Advertisement