scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रियल लाइफ पर बेस्ड है सीरीज 'कविता भाभी', कैसे मिला रोल एक्ट्रेस ने बताया

कविता राधेश्याम
  • 1/8

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कविता भाभी ने अपनी एडल्ट वेब सीरीज से लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया है. दो धमाकेदार सीजन की सफलता के बाद अब क्या करेंगी कविता भाभी? आजतक से खास बातचीत में कविता राधेश्याम ने बताया क्यों आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है बोल्ड सब्जेक्ट जो आल टाइम हिट है.
 

कविता राधेश्याम
  • 2/8

उल्लू टीवी पर कविता राधेश्याम की वेब सीरीज "कविता भाभी" की सफलता पर एक्ट्रेस ने बात की. उन्होंने कहा, 'जी हां, जिस तरह से मुझे मेरी वेब सीरीज कविता भाभी के लिए दर्शकों का प्यार मिल रहा है उससे लेकर मैं बहुत खुश हूं. लोग मेरे काम की तारीफ कर रहे है मुझे पसंद कर रहे है. एक आर्टिस्ट के लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती.'
 

कविता राधेश्याम
  • 3/8

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने वही किया जो मुझे अच्छा लगा. मुझे पता है कि लोग इस लॉकडाउन में बहुत बोर हुए है और कविता भाभी ने उन्हें इस दौरान एक फ्रेश कंटेंट दिया है. सब मेरी वेब सीरीज को देख रहे है. हम मेहनत करते है और इतना प्यार मिलता है तो बहुत अच्छा लगता है.'
 

Advertisement
कविता राधेश्याम
  • 4/8

सविता भाभी के बाद अब कविता भाभी के चर्चे हो रहे हैं. ऐसे में कविता ने कहा, 'अगर मैं नंबर की बात करूं तो मेरे कविता भाभी के बाद फैंस जरूर बढ़ें है. लेकिन मैं इस इंड्रस्ट्री में बहुत पहले से काम कर रही हूं. कविता भाभी के इस किरदार के लिए मैंने बहुत मेहनत की. कविता भाभी ये 80 और 90 दशक की वो कहानी है जब उस दौर में फोन पर मनोरंजन का जमाना चल रहा था. आप लगभग हर अखबार और मैगजीन में इस तरह की फोन पर बात करने वाले लड़के और लड़कियों या कम्पनीज के नंबर देखा करते थे जो खुले आम था. उस वक्त आपके पास वीडियो कॉल्स और मैसेंजर्स कॉल्स का विकल्प नहीं था. ले-देकर मनोरंजन का यही साधन बचता था.'
 

कविता राधेश्याम
  • 5/8

असली कविता से मुलाकात के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'उन्होंने हमें सारा अपना अनुभव बताया और कुछ उस दौर में रिकॉर्ड की हुई कॉल भी सुनाई. उससे हमें पता चला कि किस तरह से एकदम प्रोफेशनल तरीके से वो लोग काम करते थे और अपनी कला और आवाज से वो पैसे कमाते थे. कविता जी भी एक एवरेज लुकिंग महिला है लेकिन उनकी आवाज और अंदाज बेहद आकर्षक है. बस वहीं से हमें ये आईडिया मिल गया कि हमें बस अब इसी सब्जेक्ट पर काम करना है.'
 

कविता राधेश्याम
  • 6/8

कविता राधेश्याम से पूछा गया कि क्या कविता भाभी एक सच्ची महिला पर आधारित वेब सीरीज है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'जी हां बिलकुल सही है. ये एक सच्ची कहानी है. इत्तेफाक से उनका नाम भी कविता ही है जो ये काम उस जमाने में किया करती थीं. इस वेब सीरीज में काम करने से पहले और अच्छी तरह से इस सब्जेक्ट को समझने के लिए हम दिल्ली गए जहां कविता जी से हमारी  मुलाकात हुई भी थी.'
 

कविता राधेश्याम
  • 7/8

कविता भाभी के दो सीजन की सफलता के बाद अब पार्ट 3 और 4 की तैयारी भी शुरू हो गई है. इसके बारे में कविता ने कहा, 'कविता भाभी वेब सीरीज के साथ मैं अभिनेत्री और निर्माता दोनों ही रूप से जुड़ी हूं. इस बात की मुझे खुशी है कि लोग कविता भाभी को बहुत पसंद भी कर रहे हैं. तो मैं बहुत जल्द इसका पार्ट 3 भी बनाउंगी. इसके आलावा भूख , अशुद्धि और कई सारे प्रोजेक्ट्स मेरे पास है जिस पर काम चल रहा है. 

कविता राधेश्याम ने फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले नेपोटिज्म के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'देखिए जब मैं आई थी इस फिल्मी दुनिया में तो मुझे कहा गया था जो कुछ करना है तुम्हें खुद ही करना है. यहां मेरा कोई गॉड फादर या रिश्तेदार तो बैठा नहीं था. कविता भाभी एक आउटसाइडर के हिसाब से एक बड़ी हिट वेब सीरीज है तो मेरे लिए नेपोटिज्म एक डिक्सनरी का शब्द है.' 
 

कविता राधेश्याम
  • 8/8

उन्होंने आगे कहा, 'एक डॉक्टर का बेटा डॉक्टर ही बनना चाहेगा. एक फिल्मी परिवार में जन्मा बच्चा उसी दुनिया में काम करना चाहेगा. आप खुद ही बताइए कि कोई अपना बिजनेस किसी को ऐसे ही दे देगा? जिस पर भरोसा होगा उसी को देगा ताकि काम चलता रहे लोग आपके काम को पसंद करते है कोई फर्क नहीं पड़ता आप कौन है आपका बैक ग्राउंड क्या है. इस तरह से देखा जाए तो हर जगह नेपोटिजम है. आज हर जगह नफरत भरी हुई है एक दूसरे के लिए अपने अपनों के लिए ये सब उसी का नतीजा है.'

(रिपोर्ट अनुराग गुप्ता) 

Advertisement
Advertisement