scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

खुशी कपूर ने खुद को बताया 'बेडरूम की प्रिंसेस', शेयर कीं क्यूट फोटोज

खुशी कपूर
  • 1/8

फिल्ममेकर बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. इन्होंने अभी फिल्मी जगत में तो कदम नहीं रखा है, लेकिन सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग जरूर रखती हैं. खुद की शानदार और ग्लैमरस तस्वीरें यह फैन्स संग इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. 

खुशी कपूर
  • 2/8

इनके इस समय 433 हजार फॉलोअर्स हैं. कई फैन्स इनसे फैशन इंस्पीरेशन लेते नजर आते हैं. यह स्टार किड कभी अपने फैन्स को स्टाइल स्टेटमेंट से नाराज नहीं करती हैं. इनका फैशन गेम ऑन प्वॉइंट रहता है. 

खुशी कपूर
  • 3/8

हाल ही में इन्होंने खुद की कुछ फोटोज शेयर कीं. इसमें यह पाउडर पर्पल कलर की ड्रेस पहने नजर आईं. बेल स्लीव्ज के साथ चेस्ट एरिया के पास डोरी लगी है. थाई हाई स्लिट इस ड्रेस पर हल्के फूल बने हुए हैं. 

Advertisement
खुशी कपूर
  • 4/8

बालों को खुला रखा है और न्यूड मेकअप किया हुआ है. इसके साथ खुशी ने किसी भी तरह की जूलरी कैरी नहीं की हुई है. खुशी ने फोटोज शेयर करते हुए क्यूट कैप्शन भी लिखा है. खुशी लिखती हैं कि मैं अपने बेडरूम की प्रिंसेस हूं. 

खुशी कपूर
  • 5/8

आंटी महीप कपूर ने खुशी की फोटोज पर हार्ट इमोजी बनाई हैं. वहीं, बहन अंशुला कपूर ने हार्ट और फायर इमोजी बनाई है. फैन्स भी खुशी की इन फोटोज पर रिएक्ट कर रहे हैं. 

खुशी कपूर
  • 6/8

एक फैन ने लिखा, "यह आपकी दुनिया है, हम तो सिर्फ इसमें रह रहे हैं." कुछ दिनों पहले खुशी कपूर को बहन जाह्नवी कपूर संग मुंबई की सड़कों पर साइकलिंग करते स्पॉट किया गया था. 

खुशी कपूर
  • 7/8

दोनों की सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हुई थी. बता दें कि खुशी कपूर की बेस्टफ्रेंड अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप हैं. वह अक्सर इनके साथ फोटोज पोस्ट करती हैं और फ्रेंडशिप गोल्स देती नजर आती हैं.  

खुशी कपूर
  • 8/8

खुशी कपूर इस समय अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं. हालांकि, अभी उनका बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने का कोई इरादा नहीं है. खुशी कपूर कुछ ही महीनों पहले न्यूयॉर्क से लौटी हैं. 

Advertisement
Advertisement