श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर ने वैसे तो अभी फिल्मों में कदम नहीं रखा है, पर उनके चर्चे किसी फिल्म सेलिब्रिटी से कम नहीं. खुशी की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. उनके ग्लैमरस फोटोशूट्स फैंस का अटेंशन लूटते हैं. अब एक बार फिर खुशी ने लाख रुपये के आउटफिट में लोगों का ध्यान खींचा है.
खुशी कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ये फोटो शेयर की है. इसमें उन्होंने फैशन डिजाइनर अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन ऑफ-व्हाइट कलर का को-ऑर्ड सेट पहना है.
प्रिंटेड ब्रालेट, थाई-हाई स्लिट स्कर्ट और मिरर वर्क वाले लॉन्ग स्लीव्स जैकेट में खुशी कपूर फैशनिस्टा से कम नजर नहीं आ रही हैं.
बोल्ड आई मेकअप, न्यूड लिप कलर और ओपन हेयर के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है. इस शाइनी-शिमरी लुक में खुशी की तस्वीरें छाई हुई हैं.
अब आते हैं खुशी के ड्रेस की कीमत पर.अर्पिता मेहता के डिजाइन किए इस कंप्लीट को-ऑर्ड सेट की कीमत एक लाख दो हजार रुपये है.
खुशी कपूर पहले भी डिजाइनर ड्रेस में अपनी ब्यूटी फ्लॉन्ट कर चुकी हैं. उन्होंने दोस्त शनाया कपूर के साथ डिजाइनर अनीता डोंगरे के ट्रेडिशनल आउटफिट में अपनी तस्वीरें साझा की थी.
ब्लू शेड के टाई-डाई टॉप और प्रिंटेड लेयर्ड स्कर्ट में खुशी ने अपनी सोलो फोटोज भी शेयर की थीं. मिनिमल मेकअप और लॉन्ग ईयरिंग्स के साथ यह आउटफिट उनपर काफी जंच रहा था.
बता दें खुशी कपूर जाह्नवी कपूर की छोटी बहन हैं. जाह्नवी बॉलीवुड में अभी अपनी साख जमा रही हैं, वहीं खुशी की तस्वीरें देख लगता है वे भी जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.