बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी इन दिनों इंडिया में है. हाल ही में उन्हें स्पॉट किया गया. वो अपने डॉग को वॉक के लिए लेकर आईं. इस दौरान वो ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखीं.
उन्होंने पिंक कलर का मास्क लगाया हुआ था. खुशी कपूर ने पैपराजी को पोज भी दिए. इस दौरान उनके फोन का वॉलपेपर भी कैप्चर हो गया. खुशी के फोन का वॉलपेपर चर्चा में है.
उन्होंने वॉलपेपर पर अपनी मां श्रीदेवी के साथ अनसीन फोटो लगाई हुई है. इसमें खुशी कपूर के बचपन की फोटो है. ये वॉलपेपर काफी पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि एक्ट्रेस श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं. 24 फरवरी 2018 को उनका निधन हो गया. श्रीदेवी की दो बेटियां हैं-खुशी और जाह्नवी कपूर. दोनों ही अपनी मां को खूब मिस करती हैं.
खुशी की बाक करें तो उन्हेंन मुंबई की गलियों में साइकिल चलाते हुए भी स्पॉट किया गया. हालांकि, इसकी वजह से उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा, क्योंकि मुंबई में लॉकडाउन लगा है, ऐसे में सड़क पर साइकिल चलाना यूजर्स को रास नहीं आया.
खबरों के मुताबिक खुशी कपूर लॉस एंजलिस में पढ़ाई करती हैं. खुशी कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
खुशी अपनी बहन जाह्नवी के काफी करीब हैं. खुशी को टैटू का भी शौक है. उनके टैटू फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज वायरल रहते हैं.