बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर अपनी बहन जाह्नवी कपूर से उम्र में भले ही छोटी हैं मगर किसी मामले में वे उनसे कम नहीं हैं. 20 वर्षीय खुशी कपूर ने अभी बॉलीवुड में एंट्री भी नहीं मारी है और उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है.
खुशी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में खुशी ने रेड आउटफिट में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं.
खुशी की इन फोटोज को देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. एक्ट्रेस रेड आउटफिट में नजर आ रही हैं. उनकी ये स्टनिंग फोटोज देख नजर हटा पाना मुश्किल है.
तस्वीर में खुशी कपूर एक फ्लोर पर बैठी हैं. उनके हाथ में रेड वाइन ग्लास है. एक सेब है, प्लेइंग कार्ड्स हैं और लाल रंग के ही वेट लिफ्टिंग डंबल्स हैं. इसी के साथ रेड कलर का टेलीफोन भी उन्होंने हाथ में लिया है और वे किसी से बात करती नजर आ रही हैं.
उन्होंने रेड स्पोर्ट्स ब्रा पहनी है साथ ही रेड शॉर्ट्स भी पहने हैं. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और लाल रंग का हेयरबैंड भी लगा रखा है. खुशी का रेड आउटफिट और रेड टेक्स्चर बैकग्राउंड में ये अंदाज एकदम निराला है और इसपर उनकी क्लोज फ्रेंड्स भी कमेंट किए बिना नहीं रह पाई हैं.
खुशी कपूर की इन तस्वीरों पर उनकी दोस्त आलिया कश्यप और नव्या नवेली नंदा ने भी कमेंट किया है. आलिया ने फोटो पर लिखा- स्पीचलेस. इसके अलावा फोटो पर महीप कपूर, जोया अख्तर शनाया कपूर और नव्या नवेली नंदा ने भी अपना प्यार जताया है.
खुशी ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- एक सीरीज. ❤️🩹. फैंस भी खुशी की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि खुशी कपूर अपनी बहन जाह्नवी कपूर और मां श्रीदेवी की तरह ही फिल्मों में काम करना चाहती हैं. वे इसकी तैयारी में भी लगी हुई हैं. पिता बोनी कपूर ने भी इस बात का खुलासा किया था कि खुशी जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. मगर फिल्म उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनकर तैरार नहीं होगी.