scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बचपन से ही जाह्नवी को था डांस का शौक, बर्थडे पर खुशी ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

जाह्नवी-खुशी कपूर
  • 1/7

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर 6 मार्च को अपना बर्थडे सेल‍िब्रट कर रही हैं. इस खास मौके पर सेलेब्स और फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं. उनकी बहन खुशी कपूर ने भी जाह्नवी के बचपन का एक मजेदार वीड‍ियो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. इसी के साथ उन्होंने बहन के लिए अपने प्यार को जाहिर किया है. 
 

जाह्नवी-खुशी
  • 2/7

खुशी ने जाह्नवी के साथ एक फोटो भी साझा की है, जिसमें जाह्नवी उन्हें गले लगाए देखी जा सकती हैं. वहीं खुशी ने अपनी बड़ी बहन जाह्नवी को पीठ पर भी उठा रखा है. इन फोटोज को देख उनकी सिबल‍िंग बॉन्ड‍िंग नजर आ रही है. 
 

जाह्नवी-खुशी
  • 3/7

वहीं वीड‍ियो में जाह्नवी के बचपन की मस्ती नजर आ रही है. जाह्नवी फ्लोरल टॉप और पैंट में बेहद क्यूट लग रही हैं. वे गोल-गोल घूमते हुए जबरदस्त फेस एक्सप्रेशन देते हुए अपनी मस्ती में डांस कर रही हैं. बचपन के उनके इस वीड‍ियो को देख यह कहना गलत नहीं होगा कि एक्ट्रेस को बचपन से ही डांस और एक्ट‍िंग का शौक था. 

Advertisement
जाह्नवी-खुशी
  • 4/7

खुशी ने जाह्नवी के लिए ये पोस्ट साझा कर लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मेरी सब कुछ को....मैं तुमसे हमेशा प्यार करती हूं'. जितना प्यार खुशी अपनी बहन जाह्नवी से करती हैं, उतना ही जाह्नवी भी खुशी से प्यार करती हैं. दोनों बहन एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को जाहिर करती रहती हैं. 

श्रीदेवी-जाह्नवी
  • 5/7

जाह्नवी भी अक्सर अपने बचपन को याद कर तस्वीरें साझा करती रहती हैं. उन्होंने पहले भी अपनी मां श्रीदेवी और पापा बोनी कपूर के साथ कई फोटोज साझा की हुई हैं. 

जाह्नवी पापा बोनी कपूर के साथ
  • 6/7

कभी मां को मिस करते हुए, तो कभी उन्हें विश करते हुए तो कभी पापा के स्पेशल डे पर जाह्नवी अक्सर यादों के बक्से से थ्रोबैक फोटोज शेयर करती रहती हैं. 
 

जाह्नवी
  • 7/7

वर्कफ्रंट पर जाह्नवी जल्द ही फिल्म रूही में नजर आएंगी. इस फिल्म में वे राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ लीड रोल में हैं. फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है जो कि 11 मार्च को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वे गुड लक जैरी और दोस्ताना 2 में भी काम कर रही हैं. 

Advertisement
Advertisement