श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर इन दिनों कैलिफोर्निया के लॉस एंजलिस में समय बिता रही हैं. खुशी लॉस एंजलिस में दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. ऐसे में अब उन्होंने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इन तस्वीरों में खुशी कपूर व्हाइट और ग्रीन कलर के टॉप और मैचिंग पैंट्स पहने नजर आ रही हैं. लॉस एंजलिस की सड़क पर खड़े होकर उन्होंने कई पोज दिए. फैंस को यह फोटोज काफी पसंद आ रही हैं. उनका अंदाज काफी क्यूट है और फैंस का दिल जीत रहा है.
कमेंट सेक्शन में खुशी के लुक्स के साथ-साथ उनके आउटफिट और बालों तक की तारीफें हो रही हैं. बता दें कि खुशी कपूर की दोस्ती डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप से काफी अच्छी है. ऐसे में आलिया ने उनसे मुलाकात की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
खुशी कपूर, एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की छोटी बहन हैं और उनसे बेहद प्यार भी करती हैं. खुशी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट से पब्लिक किया है. उन्होंने बहन जाह्नवी कपूर के जन्मदिन पर उनके लिए एक स्पेशल पोस्ट लिखी थी, जो वायरल भी हुई थी.
इस फोटो में में जाह्नवी और खुशी की कई फोटोज का कोलाज बनाया गया था. इसके अलावा खुशी ने जाह्नवी कपूर के बचपन की एक वीडियो को भी शेयर किया था, जिसमें वह नाच रही थीं. खुशी ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था, ''मेरी सबकुछ को जन्मदिन की बधाई. मैं तुमसे हमेशा प्यार करूंगी.''
खबर है कि खुशी कपूर पढ़ाई के लिए लॉस एंजलिस गई हैं. ऐसे में जाह्नवी कपूर भी जल्द ही बहन के पास एक्टिंग इंस्टिट्यूट का चुनाव करने में मदद के लिए जाएंगी. खुशी फिलहाल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने की जल्दबाजी में बिल्कुल नहीं हैं.