कियारा आडवाणी बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेसेज में से एक हैं. एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म शेरशाह को लेकर छाई हुई हैं. फिल्म से एक्ट्रेस का लुक और कथित बॉयफ्रेंड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान खींचा है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी अपडेट्स भी साझा कर रही हैं. फिल्म के अलावा कियारा के फैशनेबल लुक्स भी वायरल हो रहे हैं. हाल ही में उन्होंने 2.4 लाख के व्हाइट गाउन में तस्वीरें साझा की हैं.
कियारा इनमें व्हाइट कलर के स्टाइलिश इवनिंग गाउन में नजर आ रही हैं. हॉल्टर नेकलाइन, स्टाइलिश बैक एंड साइड्स और फुल-लेंथ प्लीटेड स्कर्ट वाली इस गाउन में कियारा काफी स्टनिंग लग रही हैं.
इस आउटफिट के साथ कियारा ने अपने लुक को सिंपल रखते हुए सिर्फ गोल्डन ईयरिंग्स पहने हैं. उन्होंने मिनिमल आई, चीक एंड लिप मेकअप के साथ पेस्टल टोन्स अपने मेकअप के लिए इस्तेमाल किया.
अब आते हैं कियारा के इस गाउन की कीमत पर. एक्ट्रेस का यह गाउन डिजाइनर Ralph Lauren का है जिसकी कीमत 2 लाख 16 हजार 900 रुपये है. लाखों की कीमत वाले इस गाउन में कियारा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.
कियारा ने इंस्टाग्राम पर इस आउटफिट में अपनी कई तस्वीरें साझा की है. हर तस्वीर में उन्होंने अलग-अलग पोज दिए हैं. उनकी हर अदा फैंस को पसंद आ रही है.
कियारा ने पहले भी अपने फैशन से लोगों का दिल जीता है. उनका वेस्टर्न लुक ही नहीं बल्कि ट्रेडिशनल लुक भी बेहद पॉपुलर है. उन्होंने वन पीस से लेकर साड़ी तक, हर आउटफिट में फैशन की नई परिभाषा दी है.
कियारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म शेरशाह में नजर आने वाली हैं. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनका रोमांटिक ट्रैक काफी ट्रेंडिंग रहा. बता दें कियारा और सिद्धार्थ के रिलेशनशिप की भी चर्चा है, जिस वजह से फैंस उन्हें पर्दे पर एक साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं.