scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शेरशाह के ट्रेलर लॉन्च पर कियारा ने पहनी खूबसूरत साड़ी, कीमत 66 हजार रुपये

कियारा आडवाणी
  • 1/9

कियारा आडवाणी बॉलीवुड की मशहूर अदाकाराओं में से एक हैं. कियारा अपनी फिल्म शेरशाह की रिलीज की तैयारी में लगी हुई है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसमें कियारा आडवाणी एथनिक लुक में नजर आईं.  

कियारा आडवाणी
  • 2/9

ट्रेलर लॉन्च के लिए फिल्म शेरशाह की टीम कारगिल पहुंची थी. इस मौके पर कियारा आडवाणी के साथ उनके हीरो और कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आए. लॉन्च के लिए कियारा ने आइवरी व्हाइट कलर की खूबसूरत साड़ी को चुना था. 

 

कियारा आडवाणी
  • 3/9

कियारा की इस आइवरी व्हाइट कलर की इस खूबसूरत जॉर्जेट साड़ी, डिजाइनर मनीषी के प्रेमया ब्रांड की है. इस जॉर्जेट की साड़ी में हाथों से कढ़ाई किए हुए फ्लोरल पैटर्न थे. इसे कियारा ने साड़ी के जैसे ही सेम कोर्सेट के साथ पहना था, जिसमें स्पेगेटी स्ट्रैप्स थीं.  

Advertisement
कियारा आडवाणी
  • 4/9

मेकअप और बाकी के लुक की बात करें तो कियारा आडवाणी ने ड्युई बेस वाला मेकअप किया था. मस्कारा, ब्लश और न्यूड लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था. कानों में गोल इयररिंग्स थे, जिसमें कुंदन और ब्लू कलर के स्टोन्स थे. 

कियारा आडवाणी
  • 5/9

साड़ी की कीमत की बात करें तो कियारा आडवाणी की इस साड़ी का नाम 66,000 रुपये है. मानना होगा कि कियारा आडवाणी इस लुक में बला की खूबसूरत लग रही थी. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

कियारा आडवाणी
  • 6/9

फिल्म शेरशाह की बात करें तो कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह फिल्म कारगिल में शहीद हुए कप्तान विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है. इसका निर्देशन विष्णु वरदान ने किया है और प्रोड्यूसर करण जौहर हैं. 

कियारा आडवाणी
  • 7/9

फिल्म कारगिल अमेजन प्राइम पर 12 अगस्त को रिलीज होगी. वैसे इस फिल्म की शूटिंग के साथ कियारा और सिद्धार्थ के रिश्ते की शुरुआत की खबर भी आई थी. माना जाता है कि सिद्धार्थ और कियारा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. 

कियारा आडवाणी
  • 8/9

दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. इस साल की शुरुआत में दोनों न्यू ईयर मनाने साथ में मालदीव्स भी गए थे. हालांकि दोनों ने अफेयर की खबरों को लेकर चुप्पी साधी हुई है. दोनों इशारों में एक दूसरे को लेकर बात करते दिखे हैं. 

कियारा आडवाणी
  • 9/9

फोटो सोर्स: कियारा आडवाणी ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement