scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

येलो बिकिनी में कियारा आडवाणी ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, सोशल मीडिया पर वायरल

क‍ियारा आडवाणी
  • 1/9

कियारा आडवाणी अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से सुर्ख‍ियां बटोरती रहती हैं. पिछले दिनों उनकी टॉपलेस फोटोशूट पर खूब चर्चा चली थी. अब उन्होंने येलो बिकिनी में अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर की है. मालदीव वेकेशन से कियारा इस अनसीन फोटो में अपनी बिकिनी बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. 

क‍ियारा आडवाणी
  • 2/9

कियारा आडवाणी ने फोटो शेयर कर लिखा- 'डियर Bikini  Bod, प्लीज वापस आ जाओ.' एक्ट्रेस के कमेंट से लगता है कियारा अपनी बिकिनी बॉडी को मिस कर रही हैं. उनकी इस तस्वीर पर कई सेलेब्स ने उनकी तारीफ की है. 

क‍ियारा आडवाणी
  • 3/9

मालूम हो कियारा नए साल पर मालदीव वेकेशन पर थीं. रिपोर्ट्स थीं कि वेकेशन पर कियारा अपने कथ‍ित बॉयफ्रेंड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग पहुंची थीं. हालांकि एक साथ एक ही जगह पर होने के बावजूद उन्होंने अपनी कोई भी तस्वीर साझा नहीं की थी. 
 

Advertisement
क‍ियारा आडवाणी
  • 4/9

अक्सर अपनी अनदेखी तस्वीरों से कियारा लोगों का अटेंशन ग्रैब करती हैं. इस बार भी उनकी इस फोटो पर कुछ ही घंटों में 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इससे एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

क‍ियारा आडवाणी
  • 5/9

इससे पहले कियारा ने डब्बू रत्नानी के कैलेंडर फोटोशूट से अपनी टॉपलेस फोटो साझा की थी. उनकी इस तस्वीर पर पॉज‍िट‍िव और निगेट‍िव दोनों तरह के रिस्पॉन्स देखने को मिले थे. कुछ ने उन्हें ट्रोल किया तो कईयों ने उनकी तारीफ की थी. 
 

क‍ियारा आडवाणी
  • 6/9

अंतराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर भी कियारा ने बिकिनी में सी डाइव‍िंग करते अपना वीड‍ियो शेयर किया था. इसमें एक्ट्रेस यलो बिकिनी पहने मछलियों संग तैरती नजर आईं. उनके इस खूबसूरत वीड‍ियो पर कई लोगों ने रिएक्ट किया था. 

क‍ियारा आडवाणी
  • 7/9

एक्ट्रेस के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो कियारा को पिछली बार फिल्म लक्ष्मी में अक्षय कुमार के साथ देखा गया था. इस फिल्म में कियारा कमाल की नजर आई थीं. बुर्ज खलीफा गाने से उनकी फोटोज सोशल मीड‍िया पर जबरदस्त वायरल हुई थी. इसके अलावा वे आद‍ित्य सील के साथ फिल्म इंदू की जवानी में भी नजर आईं. हालांकि ये फिल्म चल नहीं पाई. 

क‍ियारा आडवाणी
  • 8/9

एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म शेरशाह है. इसमें वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम करती नजर आएंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो शेरशाह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की जाएगी. 
 

क‍ियारा आडवाणी
  • 9/9

Photos: @kiaraadvani_official

Advertisement
Advertisement
Advertisement