कियारा आडवाणी बॉलीवुड की राइजिंग डीवाज में शुमार की जाती हैं. एक्ट्रेस एक के बाद एक हिट मूवीज दे रही हैं. अपनी एक्टिंग के साथ कियारा अपने लुक्स से भी फैंस को इंप्रेस कर रही हैं.
भूल भुलैया 2 के हिट होने के बाद कियारा आडवाणी अब अपनी अगली फिल्म जुग जगु जियो को प्रमोट करने में बिजी हैं. फिल्म के प्रमोशन में कियारा एक से बढ़कर एक लुक कैरी कर रही हैं. हाल ही में कियारा का एक नया लुक सामने आया है, जिसमें वो सुपर गॉर्जियस लग रही हैं.
फोटोज में आप देख सकते हैं कियारा मल्टी कलर स्टाइलिश हल्टर नेक ब्रालेट में नजर आ रही हैं, जिसे एक्ट्रेस ने फ्लोरल प्रिंटेड बेल बॉटम पैंट के साथ टीम अप किया है. अपने इस सुपर स्टाइलिश आउटफिट के साथ कियारा ने ब्लू कलर का फ्लोर लेंथ श्रग भी कैरी किया है, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.
कियारा ने स्टनिंग आउटफिट में अपने लुक को डैंगलिंग ब्लू ईयररिंग्स के साथ ग्लैम टच दिया है. मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने न्यूड लिपस्टिक के साथ ग्लोइंग मेकअप किया है. बालों को उन्होंने सॉफ्ट कर्ल्स के साथ कंप्लीट किया है.
कियारा इस लुक में फैशन डीवा लग रही हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आपको भी अगर कियारा का ये आउटफिट पसंद आ रहा है तो आप भी इसे अपनी कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं.
कियारा का ये आउटफिट आप ऑनलाइन 'Rishi and Vibhuti' की वेबसाइट से खरीद सकती हैं. वेबसाइट पर इस आउटफिट की कीमत 33, 500 रुपये है.
कियारा आडवाणी की बात करें तो वो बॉलीवुड की टॉप मोस्ट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में तेजी से अपनी जगह बना रही हैं. कियारा की फिल्मों के साथ एक्ट्रेस की खूबसूरती के भी फैंस दीवाने हैं. अब इस नए लुक में भी कियारा ने कमाल कर दिया है.