बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शेरशाह के प्रमोशन में बिजी हैं. यह फिल्म कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है
कियारा हाल ही में फिल्म प्रमोशन के एक इवेंट में खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट इंडो वेस्टर्न आउटफिट में नजर आईं.
कियारा के स्कर्ट पर ब्लैक एंड व्हाइट लाइनिंग की खूबसूरत डिटेलिंग दिखाई दे रही है. उन्होंने स्कर्ट के साथ ब्राउन बेल्ट भी कैरी की है, जो उनके लुक को हाइलाइट कर रही है.
स्कर्ट को कियारा ने डीप प्लगिंग नेकलाइन वाले ब्लैक बलाउज के साथ स्टाइल किया है. कियारा का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
ज्वैलरी की बात करें तो अपने इस आउटफिट के साथ कियारा ने झमकी स्टाइल ईयर रिंग्स कैरी किए हैं. बालों को कियारा ने बांधा हुआ है.
ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट के साथ कियारा का ग्लॉसी मेकअप और न्यूड लिपस्टिक उनके लुक को कॉम्लिमेंट कर रहे हैं. आंखों में काजल और माथे पर छोटी सी बिंदी में कियारा का ये अवतार देखते ही बनता है.
कियारा आडवाणी का स्कर्ट और ब्लाउज डिजाइनर JJ Valaya का है. अगर आपको कियारा आडवाणी की ड्रेस पसंद आ रही है, तो आप उनकी वेबसाइट से इसे खरीद भी सकते हैं. इस आउटफिट की कीमत 79,500 रुपये है.
बता दें कि कियारा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी ये सभी खूबसूरत तस्वीरें छाई हुई हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं. कियारा हर फोटो में गॉर्जियस डॉल लग रही हैं.