एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिश्ते में होने की खबरें लम्बे समय से हो रही है. दोनों को साथ में बहुत सी बार बाहर और पार्टियों स्पॉट किया गया है. हालांकि दोनों ने कभी भी अपनी डेटिंग की बात पर रिएक्शन नहीं दिया. अब कपिल शर्मा के शो पर अक्षय कुमार ने कियारा की पोल खोल दी है.
अक्षय कुमार के साथ फिल्म लक्ष्मी में फीमेल लीड रोल निभा रहीं कियारा आडवाणी अपनी फिल्म का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो पर पहुंची थीं, जहां उनकी पोल खुल गई. अक्षय कुमार ने कियारा की लव-लाइफ से पर्दा उठाते हुए उन्हें 'सिद्धांतों' वाली लड़की बता दिया है.
अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी के साथ हाल ही में द कपिल शर्मा शो में फिल्म लक्ष्मी को प्रमोट करने गए थे. इस शो की एक क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. वीडियो में कपिल शर्मा कियारा की लव-लाइफ से जुड़ा सवाल पूछते हैं, जिस पर कियारा कहती हैं कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में तब ही बात करूंगी, जब मेरी शादी हो जाएगी.
अब कियारा का ये जवाब सुनकर सभी चुप हो जाते हैं. इस पर कपिल कहते हैं कि आइए, उस शख्स के लिए तालियां बजाएं, जिनसे कियारा शादी करेंगी. फिलहाल तो हम आपको शुभकामनाएं दे सकते हैं. इसपर अक्षय कुमार कमेंट करते हैं- यह बड़ी 'सिद्धांतों' वाली लड़की है. अक्षय की इस बात कर सभी हंसने लगते हैं.
Band baja baraat 2021 me pakka samjho bhai ab🤣🤣
— 🆁🅰🅹🅿🆄🆃 🌅 (@S1rajput4) November 2, 2020
Kyu ki ye sidhant wali ladki ha.😍😅😂🤣
pic.twitter.com/hL8Cvq1pPr
अक्षय के इस कमेंट पर कियारा ब्लश करने लगती हैं. कियारा को ब्लश करते देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें इस मौके पर किसका ख्याल आया होगा. बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ, फिल्म शेरशाह में पहली बार साथ नजर आने वाले हैं. यह फिल्म कारगिल हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है. सिद्धार्थ इसमें विक्रम और उनके जुड़वां भाई विशाल के रोल में नजर आएंगे.
सिद्धार्थ, अक्षय कुमार के साथ ब्रदर्स में काम कर चुके हैं. इस बॉक्सिंग फिल्म में सिद्धार्थ, अक्षय के छोटे भाई के किरदार में थे. वहीं अक्षय के साथ कियारा गुड न्यूज में काम कर चुकी हैं, जो साल 2019 के अंत में रिलीज हुई थी. हालांकि इस फिल्म में अक्षय की हीरोइन कियारा नहीं बल्कि करीना कपूर खान थीं.