हॉलीवुड की फेमस रियलिटी टीवी पर्सनालिटी किम कर्दाशियां की तस्वीरों का उनके फैंस के बीच खासा क्रेज है. किम की सुंदरता के दीवाने सिर्फ हॉलावुड में ही नहीं दुनिया भर में हैं.
किम कर्दाशियां ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस के होश उड़ा दिए हैं. किम ने अपने इंस्टाग्राम पर बिकनी पहने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें किम की टोन्ड बॉडी देख फैंस उनके दीवाने हो रहे हैं.
शेयर की हुई तस्वीरों में किम ने व्हाइट कलर की बिकनी पहनी हुई है. और वह संमुद्र के किनारे पोज देती नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में किम बीच किनारे पोज दे रही हैं, वहीं दूसरी में पानी में एजॉय कर रही हैं, और फिर आराम से बैठे धूप सेक रही हैं.
इन फोटोज को शेयर करते हुए किम कर्दाशियां ने लिखा मदर नेचर. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में किम की खूब तारीफ हो रही है और फैंस फायर और हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं. तस्वीरों पर कई हॉलीवुड सेलेब्रिटीज के प्यार भरे कमेंट आ रहे हैं.
शेयर की हुई फोटोज में फोटो खीचनें वाले की परछाई नजर आ रही है, कमेंट सेक्शन में फैंस जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर तस्वीर खीचने वाला है कौन, एक फैन ने कमेंट कर पूछा कि क्या तस्वीर खीचने वाले पेटे डेविडसन हैं. दूसरे ने लिखा फोटो को जूम करके लग रहा है कि यह पेटे हैं क्या में सही हूं?
हाल ही में किम ने अपने दोस्त साइमन हक और फिल रिपोर्टेला के साथ बहामास में अपनी वीकेंड मनाया था. यह तस्वीर किम के किसी वीकेंड की है.
हाल ही में किम के एक्स हसबेंड कान्ये वेस्ट के साथ उनका तलाक हुआ है, उसके बाद से ही किम और पेटे डेविडसन के रिश्ते में होने की बाद सोशल मीडिया पर छाई हुई है. एक इंटरव्यू के दौरान कान्ये ने बताया कि कान्ये जब बच्चों से मिलने घर गए तो सिक्योरिटी गार्ड की तरफ से उन्हें रोक दिया गया क्योकिं वहां किम के बॉयफ्रेंड पेटे मौजूद थे. बता दें कि किम और कान्ये वेस्ट के चार बच्चे हैं नार्थ, शिकागो, सेंट, और सेल्म वेस्ट.
किम और पेटे पिछले अक्टूबर से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को साथ में कई बार स्पॉट किया गया है. वहीं दूसरी ओर किम और कान्ये के बीच के विवाद के चर्चे अकसर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.
कई बार देखा गया है कि कान्ये वेस्ट हमेशा पेटे से नाराज नजर आते हैं. हील ही में कान्ये ने अपना एक नया रिलीज किया लेकिन रिलीज से पहले ही गाना सुखिर्यो में आ गया क्योकिं गाने की लिरिक्स में कान्ये कह रहे थे के वह पेटे की पिटाई करेंगे. लिरिक्स कुछ इस प्रकार हैं “God saved me from that crash/ just so I can beat Pete Davidson’s a**, भगवान मुझे इस एक्सीडेंट से बचाइए ताकि में पेटे डेविडसन की पिटाई कर सकूं.