scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Kim Sharma ने बहामास में मनाया 42वां बर्थडे, बिकिनी पहन दिए पोज

किम शर्मा
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा 42 साल की हो गई हैं. 21 जनवरी को किम शर्मा ने अपने बॉयफ्रेंड लिएंडर पेस के साथ अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन के लिए दोनों बहामास गए थे. किम और लिएंडर ने बहामास के खूबसूरत बीच पर समय बिताया.

किम शर्मा
  • 2/8

अपने बर्थडे सेलिब्रेशन से किम शर्मा ने कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में किम शर्मा बिकिनी पहने एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. किम शर्मा समंदर के सामने बीच पर बैठीं धूप का मजा ले रही हैं. 

किम शर्मा
  • 3/8

एक और फोटो में किम शर्मा की खुशी देखने लायक है. रेत पर बैठे हुए व्हाइट ट्रॉपिकल बिकिनी और फेडोरा हैट पहने किम शर्मा काफी अच्छी लग रही हैं. उन्होंने अपनी बैक की फोटो को शेयर किया है. हाथ ऊपर कर किम शर्मा विक्ट्री साइन दिखा रही हैं. 

Advertisement
किम शर्मा
  • 4/8

किम शर्मा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ''2022 के लिए मूड. जन्नत में मेरे बेस्ट इंसान के साथ बेस्ट दिन. ये साल अभी तक का बेस्ट साल हो सकता है. मुझे हैप्पी बर्थडे. #42.'' साथ ही किम ने लिएंडर पेस को टैग कर बताया कि फोटोज को उन्होंने खींची है.

किम शर्मा
  • 5/8

लिएंडर ने किम की इन तस्वीरों पर प्यारा-सा कमेंट भी छोड़ा है. लिएंडर ने कमेंट में लिखा, ''क्वीन.'' साथ ही लिएंडर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से गर्लफ्रेंड किम शर्मा को बधाई भी दी थी. उन्होंने किम के साथ कुछ फोटो शेयर कर लिखा था, ''हैप्पी बर्थडे मेरी डार्लिंग किम शर्मा. मेरी तुम्हारी लिए विश है कि तुम्हारा साल तुम्हारी तरह जादुई हो.''

किम शर्मा
  • 6/8

वैसे बॉयफ्रेंड लिएंडर पेस के अलावा किम के दोस्तों ने भी उनकी इन फोटोज को पसंद किया है. किम की फिल्म 'मोहब्बतें' की को-स्टार प्रीति झंगियानी ने कमेंट में लिखा, ''मुझे ये फोटो बेहद पसंद हैं. हैप्पी बर्थडे.'' एक्टर डीनो मोरेया ने कमेंट लिखा, ''हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थडे किम. तुम्हें बहुत सारा प्यार. खुश रहो.''

किम शर्मा
  • 7/8

लिएंडर पेस के साथ किम शर्मा की तस्वीरें पहली बार अगस्त 2021 में वायरल हुई थीं. कुछ हफ्तों तक अफवाहों के चलने के बाद इस कपल ने खुद ही अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल कर दिया था. सितम्बर 2021 में दोनों ने फोटोज शेयर कर अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल किया था. 

किम शर्मा
  • 8/8

किम और लिएंडर अक्सर साथ में समय बिताते नजर आते हैं. बहामास से पहले दोनों फ्लोरिडा के डिज्नी थीम पार्क गए थे. वहां भी दोनों ने खूब मस्ती की थी. किम ने कई फोटोज शेयर कर फैंस को अपनी छुट्टियों की झलक भी दी थी. लिएंडर और किम साथ में हर त्योहार भी मनाते हैं और एक दूसरे के परिवार से भी मिल चुके हैं.  

फोटो सोर्स: @kimsharmaofficial / @leanderpaes / इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement