scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ब्लैक बिकिनी में फिल्म मोहब्बतें स्टार किम शर्मा की तस्वीर वायरल, फैंस हुए इम्प्रेस

किम शर्मा
  • 1/7

शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस किम शर्मा इन दिनों बड़े पर्दे से जरूर गायब हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जरूर जुड़ी हुई हैं. किम अक्सर अपनी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. अब उनकी नई फोटो से सभी को इम्प्रेस कर दिया है. 
 

किम शर्मा
  • 2/7

किम शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों की फोटो शेयर करने में लगी हुई हैं. उन्होंने नए साल का जश्न मालदीव्स में मनाया था और वहां कुछ बेहद खूसबूरत तस्वीरें भी खिंचवाई थीं, जो अब उन्होंने फैंस के साथ शेयर की हैं. 
 

किम शर्मा
  • 3/7

इन्हीं बढ़िया तस्वीरों में से एक है उनकी ब्लैक बिकिनी पहने हुए तस्वीर. इस फोटो किम अपनी बिकिनी बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही हैं. वन शोल्डर बिकिनी को पहने वह छांव में बैठी हैं. उन्होंने अपने बालों को हाफ बन में बांधा हुआ है और आंखों पर चश्मा लगाया हुआ है. 
 

Advertisement
किम शर्मा
  • 4/7

किम के इस पोस्ट पर उनके तमाम फैंस कमेंट कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी खूब तारीफ हो रही है. कोई उन्हें हॉट कह रहा है तो कोई उनकी बिकिनी को पसंद कर रहा है. सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल डडलानी ने भी किम की फोटो पर कमेंट किया है. उन्होंने इस फोटो को Jawbreaker बताया है. 
 

किम शर्मा
  • 5/7

बता दें कि किम शर्मा अकेली नहीं हैं जो मालदीव्स में छुट्टी मनाकर आई हैं. 2020 में मालदीव्स में बॉलीवुड के लगभग हर स्टार ने छुट्टियां मनाई हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर के सेलिब्रेशन से लेकर साधारण वेकेशन तक के लिए ईशान खट्टर से लेकर अनन्या पांडे, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा संग कई अन्य सेलेब्स मालदीव्स में समय बिताया है. 
 

किम शर्मा
  • 6/7

बता दें कि किम शर्मा ने फिल्म मोहब्बतें से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. हालांकि उन्हें इसके बाद खास काम नहीं मिला और वह बड़े पर्दे को अलविदा कह गई थीं. 
 

किम शर्मा
  • 7/7

कुछ समय पहले किम अपने तलाक और एक्टर हरवर्धन राणे संग रिश्ते को लेकर सुर्खियों में आई थीं. फिर हर्षवर्धन संग उनका ब्रेकअप हो गया. अब किम अपने बिजनेस पर ध्यान दे रही हैं. वह भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन अपने दोस्तों से जरूर मिलती रहती हैं. 

Photo Credit- @kimsharmaofficial/Instagram

Advertisement
Advertisement