scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

टेनिस स्टार लिएंडर पेस को डेट कर रही हैं किम शर्मा? गोवा ट्रिप की फोटोज वायरल

किम शर्मा
  • 1/8

एक्ट्रेस किम शर्मा फिल्मों से भले ही दूर हैं लेक‍िन खबरों में वे किसी ना किसी वजह से बनी रहती हैं. हाल ही में उन्हें टेनिस स्टार लिएंडर पेस के साथ गोवा में स्पॉट किया गया. गोवा से किम और लिएंडर की कई फोटोज सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. इन्हें देख उनके डेट‍िंग के कयास लगाए जा रहे हैं. 

किम शर्मा-लिएंडर पेस
  • 2/8

गोवा के एक रेस्तरां में खाने का लुत्फ उठाते लिएंडर और किम की फोटोज सामने आई है. पहली तस्वीर में दोनों कैमरे की तरफ स्माइल करते हुए पोज दे रहे हैं. 

किम शर्मा-लिएंडर पेस
  • 3/8

वहीं दूसरी फोटो में किम लिएंडर पेस की बांहों में नजर आ रही हैं. किम ने शॉर्ट्स और व्हाइट लॉन्ग एंड लूज शर्ट पहनी है, वहीं लिएंडर भी कैजुअल कपड़ों में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
किम शर्मा-लिएंडर पेस
  • 4/8

इसके अलावा गोवा में अपने पर‍िच‍ितों के साथ किम और लिएंडर की और भी फोटोज देखने को मिली. किम और लिएंडर की ये तस्वीरें उनकी डेट‍िंग की खबरों को हवा दे रही है. 

किम शर्मा-लिएंडर पेस
  • 5/8

पिछले दिनों मुंबई में भी दोनों को एक ही टाइम पर लेक‍िन अलग-अलग स्पॉट किया गया था. किम और लिएंडर दोनों ही वॉक पर निकले थे. हालांकि उस वक्त उनकी तस्वीरों के अलावा डेट‍िंग को लेकर ज्यादा बातें नहीं हुई थी. 
 

किम शर्मा
  • 6/8

पर अब गोवा के इस हॉलीडे में किम और लिएंडर की लवी-डवी फोटोज उनके रिश्ते के अलग लेवल को बयां कर रही है. दोनों ही इस वक्त सिंगल हैं, ऐसे में उनके अफेयर के कयास लाजमी हैं. 
 

किम शर्मा
  • 7/8

बता दें लिएंडर पेस की शादी 2017 में रिया पिल्लई से हुई थी. लेक‍िन कुछ समय बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. वहीं किम के अफेयर की चर्चा एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ थी. 

किम शर्मा
  • 8/8

किम शर्मा को फिल्म मोहब्बतें से पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने तुम से अच्छा कौन है, टॉम डिक एंड हैरी, जिंदगी रॉक्स, मनी है तो हनी है आद‍ि फिल्मों में काम किया, लेक‍िन फिल्मों में किम की किस्मत नहीं चमक पाई. 

Photos: Social Media Fanpage 

Advertisement
Advertisement