scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

डिज्नी थीम पार्क में डेट पर गए Kim Sharma-Leander Paes, खूब की मस्ती, Photos

किम शर्मा
  • 1/8

किम शर्मा और लिएंडर पेस का प्यार इन दिनों परवान चढ़ रहा है. दोनों को अक्सर साथ में समय बिताते देखा जाता है. अब किम और लिएंडर यूएस में मस्ती कर रहे हैं. किम शर्मा ने इस मस्ती की फोटोज भी शेयर की हैं. 

किम शर्मा, लिएंडर पेस
  • 2/8

किम शर्मा और लिएंडर पेस इन दिनों यूएस में छुट्टियां मना रहे हैं. ऐसे में दोनों डेट के लिए एक डिज्नी थीम वाले पार्क गए. यहां दोनों ने खूब खुशनुमा समय बिताया. किम शर्मा ने अपना समय एन्जॉय करते हुए कई वीडियो और फोटोज शेयर की हैं. 

किम शर्मा, लिएंडर पेस
  • 3/8

इन फोटोज में दोनों को साथ में पोज करते, गले लगते, आइसक्रीम खाते और हंसते हुए देखा जा सकता है. किम ने बताया कि वह और लिएंडर साथ में मैजिक किंगडम पार्क गए थे. ये पार्क फ्लोरिडा में है. 

Advertisement
किम शर्मा, लिएंडर पेस
  • 4/8

फोटोज में ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में किम शर्मा नजर आ रही हैं. उन्होंने मिनी माउस के कानों को भी अपने सिर पर पहना है. वहीं लिएंडर पेस ब्राउन आउटफिट में हैं. किम के शेयर किए वीडियो में आप डिज्नी के किरदारों को परफॉर्म करते देख सकते हैं. 

किम शर्मा
  • 5/8

वीडियो में किम परफॉरमेंस को एन्जॉय कर रही हैं. मैजिक किंगडम, डिज्नी के सबसे फेमस थीम पार्क में से एक है. पिछले साल इस पार्क ने अपनी 50वीं सालगिरह मनाई थी. किम और लिएंडर की इन फोटोज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. 

किम शर्मा
  • 6/8

किम शर्मा और लिएंडर पेस की फोटोज सबसे पहले अगस्त 2021 में वायरल हुई थीं. इसके कुछ हफ्तों बाद लिएंडर ने खुद किम के साथ की एक फोटो को इंस्टाग्राम पर री-शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था. लिएंडर ने फोटो के कैप्शन में 'मैजिक' लिखा था. 

किम शर्मा
  • 7/8

दोनों इंस्टाग्राम पर अपने डेट्स और छुट्टियों की तस्वीर जरूर शेयर करते हैं. लेकिन अभी तक किम और लिएंडर ने पब्लिक में अपने रिश्ते को लेकर बात नहीं की है. दोनों ने क्रिसमस भी साथ में मनाया था और डिनर पर एक दूसरे के परिवार से भी मिले थे. 

किम शर्मा
  • 8/8

इतना ही नहीं किम और लिएंडर अक्सर त्योहार एक दूसरे और एक दूसरे के परिवार के साथ मनाते हैं. ऐसे में फैंस को इंतजार है कि कब दोनों अपने रिश्ते पर खुलकर बात करेंगे.

फोटो सोर्स: किम शर्मा ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement