scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

किम शर्मा का जुड़ चुका है इन लोगों संग नाम, अब कर रही लिएंडर पेस को डेट?

किम शर्मा
  • 1/7

डेब्यू फिल्म 'मोहब्बतें' करने के बाद लाइमलाइट में आईं किम शर्मा कई फिल्मों का हिस्सा रहीं. इसमें 'तुम से अच्छा कौन है', 'यकीन' और 'छोड़ो न यार' जैसी फिल्में शामिल हैं. फिल्मों के अलावा किम शर्मा अपने रिलेशनशिप्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. इनका नाम कई लोगों संग जोड़ा जा चुका है. हाल ही में किम शर्मा का नाम टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस संग जोड़ा गया. दोनों की फोटोज ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. कार्लोस मारिन संग सगाई करने से लेकर अली पंजाबी संग शादी रचाने तक में किम शर्मा चर्चा में रही हैं. एक झलक डालते हैं किम शर्मा के अफेयर्स और कथ‍ित बॉयफ्रेंड्स की लिस्ट पर...

किम शर्मा
  • 2/7

क्रिकेटर युवराज सिंह और किम शर्मा के रिलेशनशिप की चर्चा खूब रही. दोनों को मुंबई में कई बार साथ में स्पॉट किया गया, जिसके बाद इन दोनों का नाम हेडलाइन्स में आने लगा था. दोनों ही चार साल तक साथ रहे, लेकिन शादी नहीं की. कई रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा गया है कि दोनों के बीच काफी अनबन हुई, जिसके बाद इन्होंने अपने रास्ते अलग किए. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस पर खुलकर कभी बात नहीं की. 

किम शर्मा
  • 3/7

युवराज सिंह संग ब्रेकअप के बाद किम शर्मा का नाम स्पैनिश सिंगर कार्लोस मारिन संग जुड़ा. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने कई बार ट्रैवल भी किया, जहां कार्लोस से उनकी मुलाकात होनी बढ़ी. कार्लोस ने यह तय कर लिया था कि किम ही उनके लिए परफेक्ट है. दोनों ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन शादी से कुछ ही समय पहले दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए, जिसका कारण दोनों को ही पता हो सकता है. 

Advertisement
अली पंजाबी
  • 4/7

कार्लोस के बाद किम शर्मा ने भारतीय बिजनेसमैन अली पंजाबी संग शादी रचा ली है, ऐसी खबरें आने लगी थीं. यह केन्या-बेस्ड बिजनेसमैन थे. कुछ सालों तक दोनों साथ में रहे, लेकिन फिर एक-दूसरे के बीच दूरियां आने लगीं. साल 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया, किम वापस भारत लौट आईं.

किम शर्मा
  • 5/7

किम शर्मा कई इवेन्ट्स और पब्लिक जगहों पर डिजाइनर अर्जुन खन्ना संग नजर आईं. कहा जा रहा था कि दोनों डेट कर रहे हैं, यह जानते हुए कि दोनों की शादी दूसरी जगह हुई है. कुछ ही महीनों में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. 

किम शर्मा
  • 6/7

अली पंजाबी संग तलाक और अर्जुन संग ब्रेकअप के बाद किम शर्मा ने एक्टर हर्षवर्धन राणे को डेट करना शुरू किया. सोशल मीडिया पर एक-दूसरे संग टाइम स्पेंड करते हुए की कई फोटोज वायरल भी हुईं. दोनों ही खूबसूरत कपल कहलाए जाने लगे. कुछ दूरियां आने के बाद चीजें दोनों के बीच बात खत्म हो गई. हर्षवर्धन ने कई बार अजीबो-गरीब पोस्ट लिखी, लेकिन किम ने इस पर चुप्पी साधे रखी. 

किम शर्मा
  • 7/7

किम शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार इनका नाम टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस संग जोड़ा जा रहा है. पिछले कुछ समय से दोनों एक साथ स्पॉट भी हुए हैं. गोवा में दोनों ने साथ वेकेशन भी एन्जॉय किया. दोनों में से किसी ने भी सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर नहीं कीं, लेकिन जिस रेस्त्रां में दोनों खाना खा रहे थे, वहां से कुछ फोटोज लीक हुईं. लिएंडर इससे पहले रिया पिल्लई संग शादीशुदा जीवन बिता रहे थे. इनकी एक बेटी है, जिसका नाम अयाना है.

Advertisement
Advertisement