बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई सारी सोशल इशूज पर बनी फिल्मों में काम किया है. हाल ही में वे पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस में नजर आईं. इस वेब सीरीज में वे घरेलू हिंसा की शिकार महिला का रोल प्ले करती नजर आई थीं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे महिलाओं के प्रति डोमेस्टिक वॉयलेंस पर गहनता से बात करती नजर आईं. चूंकि इस मुद्दे पर बनी वेब सीरीज में उन्होंने हाल ही में काम भी किया है इस वजह से वे घरेलू हिंसा को लेकर काफी मुखर हैं.
वीडियो में वे इस बात पर डिस्कस करती नजर आ रही हैं कि कैसे लॉकडाउन फेज में महिलाओं का सेफ रहना एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया. उन्होंने कहा कि- एक महिला को अपनी सुरक्षा के लिए किसी मांग करने की जरूरत नहीं पड़ती मगर हालात ही ऐसे बन गए हैं कि उसे ऐसा करना पड़ रहा है.
कोविड-19 पैन्डेमिक के बाद महिलाओं और लड़कियों के साथ घरेलू हिंसा और बढ़ी है. अब समय आ गया है कि हम एक बार फिर से अपने कल को बेहतर बनाने की ओर कदम बढ़ाएं. आइए हम महिलाओं के प्रति हिंसा को लेकर इतने जागरुक हो जाएं कि ये सभी के लिए एक फिक्र का सबब बन जाए.
बता दें कि कीर्ति का इशारा उन लोगों की तरफ था जो जाने-अनजाने ही अपनी पत्नी, बहन या बेटी पर हाथ उठाते हैं और ये उनकी आदत में कब शुमार हो जाता है पता भी नहीं चलता. फिर हर बात पर वे अपनी भड़ास उस महिला संग मारपीट कर निकालते हैं. ऐसा तमाम घरों में देखने को मिलता है और अब वक्त आ गया है कि समाज को इस बुरी आदत से छुटकारा दिलाया जाए.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कीर्ति कुल्हारी ने क्रिमिनल जस्टिस में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला का किरदार बेखूबी प्ले किया था. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे जल्द ही गर्ल ऑन द ट्रेन नाम की एक फिल्म का हिस्सा होंगी. इस फिल्म का निर्देशन रिभु देशगुप्ता ने किया है और फिल्म में परिणीति चोपड़ा लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी.
कीर्ति कुल्हारी कई सारी बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. वे पिंक, इंदु सरकार, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और मिशन मंगल जैसी पॉपुलर फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.