म्यूजिक लवर्स के लिये पंजाबी म्यूजिक हमेशा टॉप पर रहा है. यही वजह है कि जब तक शादी-ब्याह में पंजाबी गाने न बजें. डांस करने में मजा नहीं आता है. चलिये इस बात पर जान लेते हैं कि आपके फेवरेट पंजाबी सिंगर्स कितना पढ़े-लिखे हैं.
दिलजीत दोसांझ एक मल्टी टैलेंटेड स्टार हैं. वो सिंगिंग करना भी जानते हैं और एक्टिंग भी. सिंगिंग और एक्टिंग के बाद दिलजीत फिल्म प्रोड्यूसर बन चुके हैं. पढ़ाई में दिलजीत दोसांझ की ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी. इसलिये वो कभी कॉलेज नहीं गये. बस लुधियाना के अल मनार पब्लिक स्कूल से स्कूलिंग की थी.
ए.पी. ढिल्लों पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है, जो अकसर ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं. ए.पी. ढिल्लों सिर्फ गायिकी में ही अच्छे नहीं हैं, बल्कि वो पढ़ने में भी काफी अच्छे रहे हैं. सिंगर ने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग कर रखी है.
गुरु रंधावा की गायिकी से हर कोई वाकिफ है. इसलिये सीधा इनकी एजुकेशन पर आते हैं. गुरु रंधावा ने दिल्ली के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लानिंग एंड मैनेजमेंट से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया हुआ है.
एम्मी विर्क एक पॉपुलर पंजाबी सिंगर हैं जिनके हर गाने सुपरहिट होते हैं. एम्मी विर्क पंजाब यूनिवर्सिटी के बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट से BSc. कर रहे थे. कॉलेज के लास्ट ईयर में उनका पहला सॉन्ग आया और वो रातों-रात फेमस हो गये.
सुनंदा शर्मा एक बेहद टैलेंटेड और खूबसूरत सिंगर हैं. सुनंदा ने अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से इंग्लिश में मास्टर की डिग्री ली है. मतलब इनकी पंजाबी और इंग्लिश दोनों ही बढ़िया होगी.
शायद ही कोई होगा, जो अमृत मान की गायिकी का दीवान न हो. अमृत मान पेशे से सिंगर होने के अलावा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी हैं. सिंगर ने मोहाली के स्वामी विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से M.Tech किया है.
जैस्मीन सैंडलस महज 12 साल की उम्र में अपने घरवालों के साथ कैलिफोर्निया शिफ्ट हो गईं थीं. इसलिये उनकी पढ़ाई-लिखाई भी वहीं से हुई है. जैस्मीन ने कैलिफोर्निया से मनोविज्ञान में अपना मास्टर्स पूरा किया था.
इनमें से आपका कोई फेवरेट है क्या?