scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

7 साल की उम्र में शुरू की सिंगिंग, ऐसा है करीना की 'भाभी' बनने जा रहीं तारा सुतारिया का सफर

तारा सुतारिया
  • 1/12

बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादियों का सीजन चल रहा है. राजकुमार राव और पत्रलेखा हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. इनकी शादी के बाद अब सभी की निगाहें कटरीना कैफ- विक्की कौशल और रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की ग्रैंड वेडिंग पर टिकी हुई हैं. लेकिन लेटेस्ट खबरों की मानें तो रणबीर से पहले उनके कजिन ब्रदर आदर जैन के सिर शादी का सेहरा सजने वाला है. 

तारा सुतारिया और आदर जैन
  • 2/12

नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी से पहले आदर जैन अपनी लेडी लव तारा सुतारिया संग सात फेरे लेंगे. रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि आदर अगले साल के शुरुआती महीनों तारा सुतारिया संग भाई रणबीर कपूर से पहले ही शादी रचा सकते हैं. 

तारा सुतारिया
  • 3/12

तारा सुतारिया को यूं तो हर कोई जानता है. तारा बॉलीवुड इंड्स्ट्री में टॉप राइजिंग एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार की जाती हैं. लेकिन तारा के जीवन से जुड़ी कई ऐसी चीजें हैं, जिससे ज्यादातर लोग अनजान हैं. आइए इस खास मौके पर हम आपको बॉलीवुड डीवा तारा सुतारिया के जीवन से रूबरू कराते हैं. 
 

Advertisement
तारा सुतारिया
  • 4/12

तारा का जन्म 19 नवंबर 1995 को मुंबई में हुआ था. तारा पारसी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. तारा ने मास मीडिया में ग्रेजुएशन किया है. तारा की ट्विन सिस्टर भी हैं, जिनका नाम पिया सुतारिया है. 
 

तारा सुतारिया
  • 5/12

कम ही लोग जानते हैं कि तारा सुतारिया एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक ट्रेंड डांसर भी हैं. तारा ने कई अलग-अलग डांस फॉर्म जैसे क्लासिकल बैले, मॉडर्न डांस और लैटिन अमेरिकन डांस में ट्रेनिंग ली है. 
 

तारा सुतारिया
  • 6/12

तारा सुतारिया का टैलेंट यहीं तक नहीं थमता है. बता दें कि तारा एक्ट्रेस और डांसर होने के साथ-साथ एक सिंगर भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारा ने महज 7 साल की उम्र में ही सिंगिंग शुरू कर दी थी. तारा कई नेशनल और इंटरनेशनल ओपेरा और कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं. 

तारा सुतारिया
  • 7/12

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर के रूप में तारा टोक्यो, लंदन और मुंबई में कई कॉन्सर्ट्स में परफॉर्म कर चुकी हैं. तारा न्यूजीलैंड के परफॉर्मर Mikey McCleary के साथ भी स्टेज शेयर कर चुकी हैं. 
 

तारा सुतारिया
  • 8/12

तारा ने 13 साल की उम्र में साल 2011 में टीवी रियलिटी शो 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' से टीवी डेब्यू किया था. उन्होंने इस शो में ओपेरा परफॉर्म किया था, जिसके लिए उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था. 
 

तारा सुतारिया
  • 9/12

तारा ने इसके अलावा डिज्नी इंडिया चैनल पर आने वाला शो Big Bada Boom भी होस्ट किया है. इस शो से तारा को काफी फेम मिला था. तारा ने इसके बाद साल 2012 में 'द सुइट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर' शो से टीवी पर डेब्यू किया था.

Advertisement
 तारा सुतारिया
  • 10/12

तारा सुतारिया के बॉलीवुड डेब्यू से तो हर कोई वाकिफ है. तारा ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म से तारा को एक्ट्रेस के तौर पर पहचान मिली. इसके बाद वे मरजावां में नजर आई थीं. मरजावां में उनके परफॉर्मेंस ने लोगों की तारीफें बटोरी थीं. अब तारा जल्द ही फिल्म तड़प, एक विलेन रिटर्न्स और हीरोपंती 2 में नजर आएंगी. 
 

 तारा सुतारिया
  • 11/12

आदर जैन संग तारा की लव लाइफ की बात करें तो दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. तारा को कई बार आदर के फैमिली फंक्शंस में भी स्पॉट किया गया है. दोनों की नजदीकी देख लगता है कि उनके पर‍िवार वाले भी इस रिश्ते से राजी हैं. 

 तारा सुतारिया
  • 12/12

दोनों लवबर्ड्स सोशल मीड‍िया पर भी एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को जाह‍िर करते रहते हैं. एक-दूसरे के पोस्ट पर रोमांट‍िक कमेंट करना उनके लिए आम बात हैं. अब जल्द ही तारा आदर जैन संग शादी करके अपनी नई जिंदगी का आगाज करने वाली हैं. 

 

(फोटो क्रेडिट- तारा सुतारिया इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement