बॉलीवुड के मशहूर एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ आए दिन सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. एक्ट्रेस फिलहाल मालदीव में छुट्टियों का लुत्फ उठा रही हैं. मालदीव में रहते हुए कृष्णा श्रॉफ सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रही हैं.
हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वह समुद्र में मछलियों संग तैरती दिखाई दे रही हैं. उनकी इन तस्वीरों पर उनके फैंस काफी प्यार दे रहे हैं.
कृष्णा श्रॉफ की फोटो और वीडियो में उनका अंदाज वाकइ में देखने लायक है. आप इस तस्वीर में देख सकते हैं वे कैमरे कि ओर हार्ट बनाती हुई भी दिख रही हैं. वे अपनी इन तस्वीरों के कारण काफी चर्चा में हैं.
उनकी इन तस्वीरों पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा खूब प्यार दे रहे हैं. साथ में कृष्णा को इन तस्वीरों पर काफी प्रतिक्रियां भी मिल रही है. एक्ट्रेस पर रेड कलर की बिकिनी काफी जच रही है.
इन तस्वीरों और वीडियो को अभी तक हजारों से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. इससे पहले कृष्णा श्रॉफ ने मालदीव से जुड़ी कई तस्वीरों को साझा किया था, जिसमें वह बीच पर एंजॉय करती हुई नजर आ रही थीं. इन तस्वीरों में भी कृष्णा श्रॉफ का ग्लैमरस अंदाज देखने लायक था.
बता दें, कृष्णा अपनी फिटनेस को लेकर जानी जाती हैं. वह अपने स्टाइल और ग्लैमरस लुक्स के लिए भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. कृष्णा भले ही एक्टिंग से दूर हों, लेकिन वह फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर चुकी हैं.
मालूम हो कुछ दिनों पहले कृष्णा श्रॉफ, एबन ह्याम्स से ब्रेकअप को लेकर चर्चा में आ गई थीं. कृष्णा ने ब्रेकअप की खबर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी. इसके बाद से वे फैंस के लिए एक जाना माना चेहरा बन गई हैं. उन्होंने अपने फैंस से उन्हें किसी इंस्टा पोस्ट पर टैग ना करने की अपील भी की थी.