13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी खूब मजे किए. बॉलीवुड का लवली कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने भी शादी के बाद पहली बार इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया.
कृति ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट कीं, जहां वो पति पुलकित संग खूब मौज-मस्ती करती दिखीं. उनके चेहरे की स्माइल देखते ही बन रही थी. दोनों ने साथ मिलकर लोहड़ी मनाई. फैंस इनपर दिल हार बैठे हैं.
कृति पुलकित का हाथ पकड़कर फेरे लेने के अंदाज में चलती दिखाई दीं. फोटोज शेयर कर कृति ने लिखा- काफी क्यूट. हमारी पहली लोहड़ी. इसी के साथ उन्होंने सभी फैंस को मकर संक्रांति की भी बधाई दी.
फोटोज में कृति और पुलकित ट्रेडिशनल आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत लगे. कृति ने पिंक कलर के मल्टीकलर बॉर्डर वाला सूट पहना था तो वहीं पुलकित ने ब्लू पलाजो स्टाइल कुर्ता पायजामा कैरी किया था. दोनों बेहद खूबसूरत लगे.
लोहड़ी की मस्ती में कृति पंजाबी लोक धुन पर नाचतीं दिखीं, वहीं पुलकित ने लोहड़ी मनाई. उनके साथ सास-ससुर भी खूब खुशी से झूमते नजर आए.
कृति ने मायके में इस त्योहार को सेलिब्रेट किया. दामाद संग पूरा परिवार एक फ्रेम में दिखा, जिसे देख फैंस ने भी उन्हें बधाई देते हुए दुआ दी कि इन्हें किसी की नजर न लगे.
पुलकित और कृति ने 15 मार्च 2024 को दिल्ली के आईटीसी ग्रैंड में शादी रचाई थी. परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में कपल ने सात फेरे लिए थे.
कृति और पुलकित ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था. शादी के बाद कपल अपने हैप्पी फेज में है. वो करवाचौथ, दीवाली समेत सभी त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं और मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.