एक्ट्रेस कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी की फिल्म मिमी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस हैं जो अहम भूमिका निभाने जा रही हैं. ट्रेलर में भी उन्हें काफी स्पेस मिला है.
एक्ट्रेस का नाम हैं सई ताम्हणकर. सई मराठी फिल्मों का फेमस चेहरा है. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. हिंदी फिल्मों में भी वो नजर आ चुकी हैं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो सई का जन्म महाराष्ट्र के सांगली में हुआ. वो स्टेट लेवल की कबड्डी प्लेयर रह चुकी हैं. इसी के साथ कराटे में उन्हें ऑरेंज बेल्ट मिल चुकी है.
सई ने एक प्ले के जरिए एक्टिंग में एंट्री ली. सई ने कई मराठी शोज जैसे Ya Gojirvanya Gharat, Agnihotra, साथी रे और कस्तूरी में काम किया.
उन्होंने 2008 में सुभाष घई की फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट से हिंदी फिल्मों में एंट्री ली. उसी साल उन्होंने Sanai Choughade नाम की फिल्म से मराठी सिनेमा में भी डेब्यू किया.
सई आमिर खान के साथ भी काम कर चुकी हैं. वो फिल्म गजनी में नजर आई थीं. इसके अलावा उन्होंने वेक अप इंडिया और Hunterrr नाम की फिल्म भी की. Hunterrr से सई को खूब नेम-फेम मिला. ज्योत्सना के किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया.
मराठी इंडस्ट्री की बात करें तो सई क्लासमेट, गुरु पुर्णिमा, Balak Palak, Zapatlela 2, Postcard, 3:56 Killari, तू ही रे, Jaundya Na Balasaheb, लव सोनिया, गर्ल फ्रेंड, Dhurala जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं.