scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

चार हजार की ड्रेस में Kriti Sanon लगीं ब्यूटीफुल, लेकिन एक लाख की हील्स ने लूटी लाइमलाइट

बच्चन पांडे फ‍िल्म
  • 1/8

कृत‍ि सेनन आजकल अपनी फिल्म बच्चन पांडे को लेकर सुर्ख‍ियों में बनी हुई हैं. फ‍िल्म को मिल रहे मिक्सड रिव्यूज के अलावा कृत‍ि की एक्ट‍िंग की सराहना हो रही है. फ‍िल्म के प्रमोशन के लिए कृति ने अपने अंदर की डीवा को भी खूब फ्लॉन्ट किया है. 

कृत‍ि सेनन
  • 2/8

हाल ही में कृत‍ि ने एक प्रमोशनल फोटोशूट करवाया जिसमें वे लाइट ब्लू शेड की मिडी ड्रेस में नजर आईं. कृत‍ि की स्टाइल‍िस्ट सुकृत‍ि ग्रोवर ने एक्ट्रेस की ये गॉर्ज‍ियस फोटोज शेयर की हैं. 

कृत‍ि सेनन
  • 3/8

यह Chic-क्लासी ड्रेस विद बॉडी हग‍िंग Silhoutte कृत‍ि की टोन्ड फ‍िगर को परफेक्टली फ्लॉन्ट कर रहा है. इस ड्रेस के साथ कृत‍ि ने मिन‍िमल एक्सेसरीज पहनी. उन्होंने कानों में गोल्डन हूप ईयर‍िंग्स और फ‍िंगर रिंग्स पहनी है. 

Advertisement
कृत‍ि सेनन
  • 4/8

उन्होंने न्यूड पैलेट मेकअप और कोरल लिपस्ट‍िक लगाई थी. वेवी हेयर को ओपन रख वो कमाल की लग रही थीं. कृत‍ि की यह ड्रेस रेयर लंदन ब्रांड का है. दिखने में स्टाइल‍िश कृत‍ि की यह ड्रेस अगर आप भी अपने क्लोसेट में शाम‍िल करना चाहते हैं, तो बता दें यह काफी एफॉर्डेबल प्राइस में वेबसाइट पर उपलब्ध है. 

कृत‍ि सेनन
  • 5/8

कृत‍ि की इस पार्टी ड्रेस की कीमत 59 यूएस डॉलर्स है. भारतीय करेंसी के मुताब‍िक, यह ड्रेस 4,480 रुपये (4 हजार 480 रुपये) की है.   

कृत‍ि सेनन
  • 6/8

दिलचस्प बात ये है क‍ि कृत‍ि ने अपने ड्रेस से ज्यादा फोकस अपनी हील्स पर किया है. उन्होंने साढ़े चार हजार की इस ड्रेस के साथ एक लाख रुपये के खूबसूरत हील्स पहनी हैं. कृत‍ि ने अपने ड्रेस के साथ बटरफ्लाई डिटेल‍िंग वाली मैच‍िंग कलर हील्स पहनी. 

कृत‍ि सेनन
  • 7/8

Sophia Webster ब्रांड के इन हील्स की कीमत कृत‍ि के ब्लू शेड ड्रेस से कई गुना ज्यादा है. वेबसाइट पर इसकी कीमत 1380 यूएस डॉलर्स है जो क‍ि भारतीय करेंसी के मुताब‍िक 1,04,806 रुपये (1 लाख 4 हजार 806 रुपये) है. 

कृत‍ि सेनन
  • 8/8

एक लाख कीमत वाले कृत‍ि के ये ब्यूटीफुल हील्स बेहद शानदार हैं. इनके लिए जेब ढीली भी करनी पड़े, तो कम ही अफसोस होगा. अगर आप भी इसे अपने फुटवियर कलेक्शन में ऐड करना चाहते हैं तो Farfetch वेबसाइट से इसे खरीद सकते हैं. 

Photos: @sukritigrover_official

Advertisement
Advertisement