scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Kriti Sanon को देख फिसला सिद्धार्थ मल्होत्रा का दिल! अवार्ड शो में ठीक की एक्ट्रेस की ड्रेस

कृत‍ि सेनन
  • 1/10

बॉलीवुड हसीनाएं जब बन-ठन के निकलती हैं तो देखने वालों की नजरें थकती नहीं है. रव‍िवार को आयोज‍ित  HELLO Hall of Fame Awards शो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. इस इवेंट में बीटाउन के सितारों की महफ‍िल जमीं. हर कोई डिजाइनर आउटफ‍िट में नजर आ रहा था, लेक‍िन एक्ट्रेस कृत‍ि सेनन ने तो कहर ही ढा दिया. वे सिंड्रेला बनकर इवेंट में पहुंची. 

कृत‍ि सेनन-स‍िद्धार्थ मल्होत्रा
  • 2/10

इवेंट की फोटोज वायरल हो रही हैं जिसमें वे अपने लार्ज रफल्ड आउटफ‍िट में पोज देते और उसे संभालते नजर आ रही हैं. कृत‍ि ने अपने इंस्टाग्राम पर ये फोटोज शेयर कर खुद को सिंड्रेला कहा है. 
 

कृत‍ि सेनन-स‍िद्धार्थ मल्होत्रा
  • 3/10

पर्पल शेड या कहें लैवेंडर कलर की इस खूबसूरत ड्रेस में कृत‍ि सच में सिंड्रेला लग रही हैं. उन्होंने अपनी इस ड्रेस के साथ पर्पल ईयर‍िंग्स, dewy मेकअप, मैच‍िंग नेलपेंट और स्टोन स्टडेड रिंग्स पहने हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

Advertisement
कृत‍ि सेनन-स‍िद्धार्थ मल्होत्रा
  • 4/10

अपने सिंड्रेला लुक को उन्होंने हाई बनशेप हेयरस्टाइल से कंप्लीट किया है. कृत‍ि के इस ब्यूटीफुल लुक को देखने के बाद लगता है उन्होंने इस अवॉर्ड शो के लिए काफी अच्छी प्लान‍िंग कर रखी थी. 

कृत‍ि सेनन-स‍िद्धार्थ मल्होत्रा
  • 5/10

इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा शेयर एक फोटो में वे बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर पर भी एक्ट्रेस ने खुद की तारीफ कर डाली है. वे लिखती हैं- 'Oh Cinderellaaa...जब तुम बैठती हो, क्योंक‍ि तुम थकी हुई हो, तो वह भी पोज बन जाता है!'. 

कृत‍ि सेनन-स‍िद्धार्थ मल्होत्रा
  • 6/10

इवेंट से कुछ और फोटोज सामने आई हैं जिनमें वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आ रही हैं. सिद्धार्थ कई बार उनकी ड्रेस ठीक करते भी दिखाई दिए. सोशल मीड‍िया यूजर्स ने उन्हें साथ देखकर मजेदार कमेंट्स क‍िए हैं. 

क‍ियारा आडवाणी-स‍िद्धार्थ मल्होत्रा
  • 7/10

कियारा आडवाणी येलो डीप नेक, हाई थाई स्लिट ड्रेस में दिखाई दीं. उन्होंने अपने लुक को काफी म‍िन‍िमल रखा था. येलो ईयर‍िंग्स, मैच‍िंग हील्स और पोनीटेल में कियारा सोबर लुक में नजर आईं. हां, उनका गहरा आई मेकअप काफी ध्यान खींच रहा था. 
 

क‍ियारा आडवाणी-स‍िद्धार्थ मल्होत्रा
  • 8/10

यह पहली बार नहीं जब कियारा और सिद्धार्थ एक साथ किसी इवेंट में नजर आए हों. जबसे दोनों के अफेयर की खबरें चली हैं, दोनों अवॉर्ड शोज, वेकेशंस पर साथ स्पॉट किए जाते हैं. हालांक‍ि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते पर ऑफ‍िश‍ियली कुछ नहीं कहा है. 
 

क‍ियारा आडवाणी-स‍िद्धार्थ मल्होत्रा
  • 9/10

वैसे सिद्धार्थ इस अवॉर्ड शो में कथ‍ित गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी संग पहुंचे. सिद्धार्थ फॉर्मल लुक में डैश‍िंग लग रहे थे. उनके इस पैंट-सूट लुक पर कई फैंस ने सोशल मीड‍िया पर उन्हें कॉम्प्लीमेंट किया है. 
 

Advertisement
कृत‍ि सेनन-स‍िद्धार्थ मल्होत्रा
  • 10/10

Photos: Yogen Shah 

Advertisement
Advertisement