एक्ट्रेस कृति सेनन इस समय कोरोना वायरस से जंग लड़ रही हैं. कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वे कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इस समय कृति ने खुद को आइसोलेट कर रखा है.
आइसोलेशन के दौरान भी कृति लगातार अपने फैन्स के संपर्क में हैं. वे लगातार सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट कर सभी को एंटरटेन कर रही हैं. अब एक्ट्रेस ने अपनी कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं.
कृति सेनन ने अपने एक फोटोशूट से कई फोटोज शेयर की हैं. फोटोशूट में वो स्ट्रेपलेस शॉर्ट ड्रेस पहने दिखीं. तस्वीरों में एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक सभी का दिल जीत रहा है. खुले बालों में उनका बॉडीकॉन ड्रेस और ज्यादा निखरकर सामने आ रहा है.
लेकिन इन तस्वीरों के अलावा कृति का वो कैप्शन ज्यादा ध्यान खींच रहा है जो उन्होंने इस तस्वीरों संग लिख रखा है. एक्ट्रेस कहती हैं- मैं मजबूत और नाजुक दोनों हूं. हैंडल विद केयर
एक्ट्रेस को ये तस्वीरें शेयर कर कुछ ही समय हुआ है, लेकिन जितने लाइक्स इसे अभी तक मिल चुके हैं, उसे देख ये कहना गलत नहीं होगा कि एक्ट्रेस की इन फोटोज ने तहलका मचा दिया है.
कमेंट बॉक्स में कई लोग ये भी पूछते दिख रहे हैं अगर कृति की तबीयत ठीक है या नहीं. कई ऐसे भी हैं जो एक्ट्रेस के इन लुक्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. सभी के रिएक्शन अलग हैं, लेकिन तारीफ एक समान.