बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने हाल ही में फिल्म मिमी में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से खूब चर्चा बटोरी. कृति अब एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई अपनी नई तस्वीरों से लोगों के दिलों को जीत रही हैं.
बॉलीवुड के मोस्ट फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के 'नूरानियत' कलेक्शन के रेड लहंगे में कृति के नए फोटोशूट की तस्वीरें टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. फैंस को कृति का लुक और उनकी तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं.
दरअसल, इंडियन काउचर वीक 2021 में मनीष मल्होत्रा ने अपने ब्राइडल कलेक्शन 'नूरानियत' को प्रेजेंट किया है, जिसमें कृति सेनन नूरानियत के ब्राइडल एडिट में दुल्हन के रूप में नजर आईं. दूसरी मॉडल्स के साथ कृति सेनन भी मनीष मल्होत्रा की फैशन फिल्म का पार्ट हैं, जिसमें वो हैवी ब्राइडल लहंगा में दिलकश आदाएं बिखेरती नजर आ रही हैं.
मनीष मल्होत्रा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कृति के 'नूरानी' ब्राइडल लुक की तस्वीरें शेयर की गई हैं. हर तस्वीर में कृति का अंदाज और उनकी अदाएं देखने लायक हैं.
तस्वीरों में कृति रेड हैवी लंहगे में नजर आ रही हैं, जिसपर जरदोजी वर्क हुआ है. कृति ने खूबसूरत रेड ब्राइडल लंहगे में अपनी पूरी लुक को एक खास टच दिया है. कृति के माथे पर कुम-कुम से सजी बिंदियां, मांग में टीका और हाथ में कलीरें उनके ब्राइडल लुक को रॉयल टच दे रहे हैं.
ब्राइडल लुक को कृति की नथनी भी बहुत अच्छी तरह कॉम्प्लिमेंट कर रही है. हैवी लहंगा चोली के साथ कृति ने हैवी नेकलेस पहना है, जबकि ईयर रिंग्स उन्होंने छोटे और सिंपल ही कैरी किए हैं.
हैवी लहंगे के साथ कृति की प्लगिंग नेकलाइन चोली उनके लहंगा लुक को खास बना रही है. चोली पर भी लहंगे की तरह मैचिंग वर्क हुआ है. कृति ने ब्राइडल लहंगे के साथ फ्लोर लेंथ दुपट्टा भी कैरी किया है, जो उनके दुल्हन के गेटअप को कंप्लीट कर रहा है.
टॉल - स्लिम एंड ब्यूटीफुल कृति ब्राइडल लहंगा में अपनी टोंड बॉडी और एब्स भी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. कृति का ट्रेडिशनल लुक ऑन पॉइंट हैं. वह इस लुक में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.
सोशल मीडिया पर कृति की ये खूबसूरत तस्वीरें छाई हुई हैं. कृति का ये रॉयल ब्राइडल लुक हर किसी को मदहोश कर रहा है. हर फोटो में कृति की दिलकश अदाएं देखते ही बनती हैं.