scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

E-Mind Rocks 2021: टैलेंट पर कृति को भरोसा, बताया बॉलीवुड में आउटसाइडर कैसे बनाएं पहचान?

कृति सेनन
  • 1/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हीरोपंती से फिल्मी करियर शुरू करने के बाद कृति ने अपने रोल्स और फिल्म सलेक्शन पर फोकस किया और अपने लिए बेस्ट चुना. कृति ने इंडिया टुडे ई- माइंड रॉक्स 2021 में अपने बिजी शेड्यूल, फिल्मी प्रोजेक्ट्स और बॉलीवुड में आउडसाइडर होने पर बात की.
 

कृति सेनन
  • 2/10

बिजी शेड्यूल पर क्या बोलीं कृति?
कृति का मानना है कि बिजी रहना खुश रहना है. उन्हें लगातार काम करना पसंद आ रहा है. उनकी काफी सारी फिल्में पाइपलाइन में हैं. कृति अपनी पिछली फिल्म मिमी को मिले शानदार रिस्पॉन्स से काफी खुश हैं. 

कृति सेनन
  • 3/10

मिमी को मिली सफलता पर क्या बोलीं कृति?
मिमी को लोगों ने जितना प्यार दिया वो देख मैं अभिभूत हूं. मेरी फिल्में हमेशा थियेटर्स में रिलीज हुई हैं. ऐसे में जब मिमी ओटीटी पर आई तो मिक्स्ड फीलिंग थी. लॉकडाउन की वजह से लोगों को घर बैठे ऐसी कोई मूवी मिली जिसे वे फैमिली संग एंजॉय कर सके.

Advertisement
कृति सेनन
  • 4/10

रोल्स चुनने को लेकर क्या बोलीं कृति?
एक्ट्रेस ने बीते सालों में रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. वे कहती हैं- हर किरदार अलग होता है. मिमी की कहानी मेरे दिल को छू गई थी. इसमें मुझे हंसाया तो रुलाया भी. ये रोलर कोस्टर राइड रही. मैं उस कैरेक्टर के साथ रिलेट कर पाई थी. क्योंकि मुझे बच्चे पसंद हैं और हम महिला में मातृ प्रवृत्ति होती है. 

कृति सेनन
  • 5/10

खुद को आउटसाइडर नहीं मानतीं कृति
कृति सेनना का कहना है कि अब फिल्म इंडस्ट्री में वे आउटसाइडर नहीं रही. अब उन्हें घर जैसा फील होता है. वे यही से ताल्लुक रखती हैं. वे कहती हैं- मुझे थोड़ा वक्त लगा क्योंकि मैं फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हूं. लेकिन मुझे टैलेंट पर भरोसा है. मैंने बेबी स्टेप्स लिए. अब मैं पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट हूं. हालांकि फिल्मी पार्टीज में जाना अभी भी मैं ज्यादा पसंद नहीं करती.
 

कृति सेनन
  • 6/10

क्या टैलेंट से ज्यादा कॉन्टेक्ट से मिलती है पहचान?
कृति ने कहा- मुझे लगता है कि अंत में टैलेंट ही है जो शाइन करता है. आपको एग्रेसिव होना पड़ेगा. अपने इरादों में पक्का होना होगा. मुझे इस बात में कोई बुराई नहीं लगती है अगर मैं किसी के पास जाकर उनसे काम मांगती हूं तो. अगर आप अच्छा काम कर रहे हो तो लोग वो देखते हैं. सब कुछ बिजनेस है. अगर उन्हें लगेगा कि आप उनके काम में अपना वैल्यू डाल सकते हो तो वो जरूर आपको काम देंगे.

कृति सेनन
  • 7/10

''इंडस्ट्री में बहुत सारे लोग हैं जो फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं है. जैसे तापसी पन्नू, राजकुमार राव, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, इन लोगों ने जब इंडस्ट्री में एंट्री की थी तो इनके कोई कॉन्टैक्ट नहीं थे. यहां आकर उन्होंने रिलेशन बनाए. मैंने भी इंडस्ट्री में जिनसे मेरा कनेक्ट हुआ उनसे कॉन्टैक्ट बनाए, उन रिलेशनंस को आपको बनाकर रखना होता है. जो आपके काम भी आता है.''

कृति सेनन
  • 8/10

रैपिड फायर राउंड में कृति से पूछा गया कि वे रणबीर और रणवीर में से किसके साथ काम करना पसंद करेंगी? इसका जवाब कृति सेनन नहीं दे पाईं. उन्होंने कहा- मैं दोनों ही एक्टर के साथ काम करना पसंद करूंगी. दोनों की टैलेंटेड हैं. दोनों ही अपने स्पेस में बेहतरीन हैं. मै दोनों से ही प्यार करती हूं. मेरी स्क्रीन पर रणबीर और रणवीर दोनों संग केमिस्ट्री अच्छी लगेगी.
 

कृति सेनन
  • 9/10

कृति सेनन ने बताया कि वे कार्तिक आर्यन संग फ्लर्ट, टाइगर श्रॉफ के साथ डेट और प्रभास के साथ शादी करना पसंद करेंगी. वहीं वे 100 करोड़ की फिल्म और बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड में से बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड को चुनेंगी.

Advertisement
कृति सेनन
  • 10/10

कॉमेडी और एक्शन में से वे कॉमेडी को चुनेंगी. वह अपनी टीम के बिना सेट पर नहीं रह सकती हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वे मधुबाला की बायोपिक में काम करना चाहेंगी.


PHOTOS: कृति सेनन इंस्टाग्राम
 

Advertisement
Advertisement