फिल्म इंडस्ट्री में कुछ एक्टर्स ऐसे हैं जो हमेशा अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं और अच्छे दोस्त बनकर रहते हैं. भले ही वे अपनी पर्सनल लाइफ में कितना ही आगे क्यों ना बढ़ जाएं. वरुण धवन और कृति सेनन के साथ भी कुछ ऐसा ही है. पिछले 6 सालों से दोनों एक दूसरे को जानते हैं. दोनों की बॉन्डिंग पर्सनल फ्रंट पर जितनी शानदार है प्रोफेशनल फ्रंट पर उतनी ही सफल भी रही है. अब जब वरुण धवन की शादी हो गई है तो कृति सेनन बता रही हैं कि उनके अंदर क्या बदलाव आए हैं.
लीडिंग डेली को दिए इंटरव्यू में कृति सेनन ने बताया कि- हम दोनों को साथ में काम किए हुए कुल 6 महीने का समय हो चुका है. हम दोनों एक एक्टर और इंडिविजुअल तौर पर एक साथ ग्रो किए हैं. अब वरुण शादीशुदा हो गए हैं. मगर शादी शुदा होने के बाद भी वे बिल्कुल वैसे ही हैं. बस वे पहले से जरा और मैच्योर हो गए हैं.
अपने इस प्रोजेक्ट में वरुण संग जुड़ने को लेकर कृति ने कहा कि भेड़िया एक मोन्सटर कॉमेडी फिल्म थी. हमने साथ में जो पिछली फिल्म की थी उससे ये पूरी तरह से अलग थी. इसलिए हमें पहले से ज्यादा मजा आया.
बता दें कि वरुण और कृति ने साल 2015 में पहली बार साथ में काम किया था. दोनों फिल्म दिलवाले में साथ नजर आए थे. फिल्म में शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में थे और लंबे वक्त के बाद एक साथ काम करते नजर आए थे. वहीं वरुण और कृति की जोड़ी को भी पसंद किया गया था.
कृति की बात करें तो एक्ट्रेस भेड़िया फिल्म के अलावा एक और बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. वे बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार के अपोजिट फिल्म बच्चन पांडे में नजर आएंगी. फिलहाल कोरोना पैनडेमिक की वजह से फिल्म पर काम रुका हुआ है.
वरुण धवन और नताशा दलाल काफी समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में चल रहे थे. कपल ने काफी लंबे वक्त तक अपने रिलेशनशिप को लाइमलाइट से दूर रखा था.
मगर कपल एक दूसरे को बचपन के दिनों से जानते हैं. जब वरुण धवन 6th क्लास में थे तब पहली बार उनकी मुलाकात नताशा दलाल से हुई थी. इसके बाद वरुण ने 3-4 बार नताशा को प्रपोज किया था तब जाकर बात बनी थी.
कोरोना वायरस गाइडलाइन्स के मद्देनजर नताशा और वरुण ने 24 जनवरी, 2021 को शादी कर ली. इसके बाद भेड़िया फिल्म की शूटिंग में कपल अरुणाचल प्रदेश में साथ ही थे. यहां शूटिंग के साथ-साथ कपल ने खूब मस्ती भी की थी.