90s से लेकर 2000s तक बॉलीवुड में केदारनाथ भट्टाचार्य उर्फ कुमार सानू ने राज किया है. कुमार सानू की आवाज के उन दिनों में कई दीवाने हुआ करते थे. इतना ही नहीं सिंगर ए नाम एक ही दिन में 28 गाने रिकॉर्ड करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. लेकिन अपने करियर के साथ-साथ कुमार ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
80 और 90 के दशक में फिल्मी परदे पर राज करने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि सभी के दिलों की धड़कन थीं. एक समय था जब माना जाता था कि मीनाक्षी और कुमार सानू रिश्ते में थे. 1983 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद मीनाक्षी ने कई हिट फिल्में कीं और कई अवॉर्ड जीते. लोग ना सिर्फ मीनाक्षी की खूबसूरती के दिवाने थे बल्कि जिस तरह से एक्टिंग के दौरान वो हाव-भाव देती थीं वो सभी के दिलों को मोह लेता था. उन दिनों मीनाक्षी का नाम कुमार सानू से जोड़ा जाता था.
इतना ही नहीं माना जाता है कि वो मीनाक्षी ही थीं, जिनकी वजह से कुमार सानू का उनकी पहली पत्नी रीटा भट्टाचार्य से तलाक हो गया था. कहा जाता है कि मीनाक्षी शेषाद्रि और कुमार सानू एक-दूसरे के प्यार में पागल थे. दोनों की मुलाकात महेश भट्ट की फिल्म जुर्म के दौरान हुई थी. कुमार ने जब कोई बात बिगड़ जाए गाने को गाया था, जिसे मीनाक्षी पर फिल्माया गया था.
लेकिन बात तब बढ़ गई जब कुमार सानू की बीवी को इस बारे में पता चला और उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया. अपने तलाक के लिए रीटा ने मीनाक्षी को जिम्मेदार माना गया. लेकिन इस पर मीनाक्षी ने चुप्पी ही साधे रखी जिससे उन अफवाहों को और बल मिला जिनमें कहा गया कि उनकी वजह से कुमार सानू का तलाक होने जा रहा है.
हालांकि बाद में कुमार सानू की जिंदगी से मीनाक्षी शेषाद्रि भी चली गईं. अचानक ही मीनाक्षी ने फिल्मों को अलविदा कह दिया और साल 1997 में उन्होंने एक इन्वेस्टमेंट बैंकर से शादी कर ली. इसके बाद कुमार सानू ने बीकानेर गर्ल सलोनी भट्टाचार्य से शादी की. सलोनी संग कुमार की दो बेटियां शैनन और आना हैं.
बताया यह भी जाता है कि कुमार सानू ने मीनाक्षी शेषाद्रि से पहले कुनिका लाल नाम की एक्ट्रेस को भी डेट किया था. उनकी पहली पत्नी ने बताया था कि कुमार की सेक्रेक्टरी ने उन्हें कहा है कि सिंगर की कई गर्लफ्रेंड हैं. बता दें कि पहली पत्नी रीटा से कुमार को दो बेटे जीको और जान हैं.