scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

BBOTT: कुमकुम भाग्य फेम जीशान की एंट्री कंफर्म, बाथरोब पहन किया था हंगामा

जीशान खान
  • 1/9

बिग बॉस ओटीटी को नेहा भसीन के बाद शो का दूसरा कंफर्म कंटेस्टेंट मिल गया है. करण जौहर के शो में कुमकुम भाग्य फेम एक्टर जीशान खान की ग्रैंड एंट्री होने वाली है. जीशान खान का प्रोमो आउट हो गया है. जिसमें वे बाथरोब पहनकर हंगामा मचाते दिख रहे हैं.
 

जीशान खान
  • 2/9

वूट पर जीशान खान को इंट्रोड्यूस करते हुए कैप्शन लिखा है- हमारे बिग बॉस ओटीटी के अगले कंटेस्टेंट हैं एक बाथरोब एंथूजिएस्ट, वो शख्स जिसने एयरपोर्ट लुक्स में क्रांति ला दी. जीशान अपने प्रोमो वीडियो में एयरपोर्ट पर बाथरोब पहने हंगामा मचाते नजर आए.
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

जीशान खान
  • 3/9


वीडियो में जीशान बाथरोब पहन एयरपोर्ट पर घूमते दिख रहे हैं. जीशान को देख वहां मौजूद लोग हैरान हो गए हैं. जीशान का बाथरोब से प्यार कोई नया नहीं है. वे पहले भी बाथरोब में अपनी तस्वीरें शेयर कर चुके हैं. ये तस्वीरें उनके इंस्टा पर देखने को मिलती हैं.

Advertisement
जीशान खान
  • 4/9

एयरपोर्ट पर अपने लुक्स से हंगामा मचाने वाले जीशान क्या बिग बॉस ओटीटी में अपनी जगह बना पाएंगे, ये देखना मजेदार होगा. वीडियो में जीशान को ये कहते हुए भी सुना गया कि किंग को कौन रोक सकता है? जीशान का ये अतरंगी स्टाइल संभव है कि शो में भी देखने को मिले.

जीशान खान
  • 5/9


जीशान खान अपने अतरंगी फैशन स्टेटमेंट के लिए जाने जाते हैं. पिछले दिनों वे मुंबई की सड़कों पर पांडा सूट पहने नजर आए थे. अपने इस लुक से जीशान ने कार्तिक आर्यन को भी सरप्राइज कर दिया था.

जीशान खान
  • 6/9

इससे पहले जीशान पिछले महीने तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने बाथरोब पहनकर गोवा एयरपोर्ट से फ्लाइट पर बोर्ड करने की कोशिश की थी. हालांकि बाथरोब पहनकर फ्लाइट में चढ़ने से एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने जीशान को मना कर दिया था. 
 

जीशान खान
  • 7/9


अपने इस स्टंट पर बोलते हुए जीशान ने एक इंटरव्यू में कहा था- मुझे लगता है एक जिंदगी है और हमें इसे खुलकर जीना चाहिए. किसने ये तय किया कि बाथरोब पब्लिक में पहनना सही नहीं है. अगर मैं इसमें कंफर्टेबल हूं तो क्या इश्यू है. मुझे जो पसंद आता है मैं वो करता हूं.
 

जीशान खान
  • 8/9


जीशान खान की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. जीशान बिंदास हैं और उनकी यही एटिट्यूड बिग बॉस ओटीटी पर उन्हें सबसे अलग दिखाने वाला है. मस्तमौला जीशान को देख लगता है कि वे ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन करेंगे.
 

जीशान खान
  • 9/9

PHOTOS: Zeeshan khan Instagram
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement