बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कोई जाने न' ने बहुत लोगों को इंप्रेस बेशक न किया हो, लेकिन एक्टर ने इस फिल्म का हिस्सा होने पर खुशी जाहिर की थी. क्रिटिक्स को भी कुणाल कपूर की यह फिल्म कुछ खास समझ नहीं आई थी.
हाल ही में एक्टर ने फिल्म से अपने कुछ लुक्स को शेयर किया है. फैन्स कुणाल की ये फोटोज देखकर हैरान हो रहे हैं. एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि बतौर एक्टर यह बेस्ट पार्ट होता है.
कुणाल की इन फोटोज में आप प्रोस्थेटिक लुक और मेकअप लुक देख सकते हैं. इस लुक को लेने में काफी समय लगता है.
इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए कुणाल ने लिखा, "बतौर एक्टर आपके पास कई बेस्ट चांस आते हैं. इसमें आप कई अलग-अलग लुक्स कैरी कर सकते हो. अपनी जिंदगी को एक अलग नजरिए से देख सकते हो."
कुणाल आगे लिखते हैं कि आप शारीरिक और मानसिक तौर पर अलग तरह से सोच सकते हो. बहुत कम ऐसा होता है जब आपको कोई फिल्म एक चांस देती है, वह भी अलग-अलग तरह के किरदार निभाने का. प्रोस्थेटिक क्रिया काफी लंबी होती है.
कुणाल ने आगे लिखा कि इसमें बहुत ज्यादा समय लगता है, सभी इस लुक को लेकर काम नहीं कर पाते हैं. लेकिन मेरे लिए यह काफी मजेदार एक्सपीरियंस रहा.
कुणाल ने जो चार लुक शेयर किए हैं, उनमें सबसे पहले एक बूढ़े व्यक्ति का लुक नजर आ रहा है. इसके बाद कुणाल एक महिला का लुक लिए नजर आ रहे हैं.
तीसरी फोटो में कुणाल ने एक सिख पुरुष का किरदार निभाया है. वहीं, आखिरी फोटो में वह यंग डस्की लुक कैरी किए नजर आ रहे हैं. कुणाल की इन फोटोज पर कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है.
बता दें कि इस फिल्म का गाना 'हर फन मौला' काफी सुर्खियों में रहा था. इस सॉन्ग में आमिर खान और एली अवराम नजर आए थे. दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी शानदार दिखाई दी थी.