बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान की लिटिल प्रिंसेस इनाया नौमी खेमू का 29 सितंबर को चौथा बर्थडे था. इनाया के इस स्पेशल डे पर सोहा और कुणाल खेमू ने एक शानदार पार्टी होस्ट की. इनाया की पार्टी की थीम 'इनाया का यूनिकॉर्न लैंड' नाम से रखी गई थी.
लिटिल इनाया के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोहा अली खान, करीना कपूर खान, नेहा धूपिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं. इनाया की ग्रैंड बर्थडे पार्टी में सभी लोग काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. पार्टी की फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
नेहा धूपिया ने इनाया के बर्थडे पार्टी से उनकी यह फोटो शेयर की है, जिसमें लिटिल बर्थडे गर्ल गाड़ी में बैठी हुई नजर आ रही हैं. इनाया के साथ उनकी एक छोटी सी फ्रेंड भी फोटो में उनके साथ दिख रही हैं.
सोहा अली खान ने बेटी इनाया के बर्थडे पार्टी की यह फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें इनाया 'वेलकम टू इनाया यूनिकॉर्न लैंड' नाम के बोर्ड के सामने खड़ी हुई नजर आ रही हैं.
इस फोटो में तैमूर अली खान और इनाया के बीच की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. तैमूर अपनी बहन को हग करते हुए नजर आ रहे हैं. तैमूर फोटो में काफी खुश लग रहे हैं.
बहन इनाया की बर्थडे में तैमूर अली खान भी काफी एन्जॉय करते हुए दिखाई दिए. करीना ने तैमूर और इब्राहिम अली खान की एक फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें तैमूर और इब्राहिम अपने हाथ पर एक जैसा टैटू फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
इनाया की बर्थडे पार्टी के इस फोटो में करीना कपूर खान और नेहा धूपिया एक दूसरे संग सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं. फोटो में दोनों के बीच खास बॉन्डिंग देखी जा सकती है.
इस फोटो में सोहा अली खान और नेहा धूपिया मुस्कुराते हुए कैमरे में देखकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि सोहा और नेहा धूपिया काफी अच्छी दोस्त हैं. दोनों को अक्सर ही एक दूसरे संग पार्टी करते हुए देखा जाता है.