एक्टर कुणाल खेमू ने 25 मई को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने ये बर्थडे फैमिली के साथ मनाया. पत्नी सोहा अली खान ने सेलिब्रेशन की कई फोटोज शेयर की हैं.
फोटोज में कुणाल खेमू, पत्नी-बेटी और परिवार के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. केक कट करते हुए कुणाल काफी खुश दिखे. फैमिली टाइम एंजॉय करते हुए कुणाल-सोहा की तस्वीरें वायरल हैं.
फोटोज शेयर करते हुए सोहा ने लिखा- पोज्ड, अनपोज्ड,रीपोज्ड और एक्सपोज्ड. कुणाल के साथ बर्थडे. फोटोज में देखा जा सकता है, घर को बैलून से सजाया भी गया है.
सोहा और कुणाल की लव स्टोरी की बात करें तो इसकी शुरुआत तकरार से हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ढूंढते रह जाओगे के सेट पर हुई थी. बताया जाता है कि सेट पर कुणाल ने सोहा को ठीक से हाय भी नहीं कहा था.
ऐसे में उन्हें लगा कि कुणाल में तमीज नहीं है. 'ढूंढते रह जाओगे' के बाद जब दोनों ने फिल्म 99 में साथ काम किया तो उनके बीच नॉर्मल बातचीत शुरू हुई. फिर दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई और दोस्ती फिर प्यार में बदल गई.
इसके बाद दोनों काफी समय तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे. जब दोनों को यकीन हो गया कि वे साथ में अपनी पूरी जिंदगी गुजार सकते हैं तब फिर सोहा ने कुणाल को मां से मिलवाया.
25 जनवरी, 2015 में दोनों ने शादी कर ली थी. साल 2017 में सोहा ने बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम इनाया रखा है. इनाया सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनकी क्यूट तस्वीरें खूब वायरल होती हैं.