कुणाल खेमू और सोहा अली खान बॉलीवुड के पॉवर कपल माने जाते हैं. दोनों ज्यादा लाइमलाइट में नजर नहीं आते मगर सोशल मीडिया के जरिए वे फैंस संग जुड़े रहते हैं. दोनों की क्यूट बॉन्डिंग को सभी पसंद करते हैं. कुणाल खेमू के जन्मदिन पर बता रहे हैं सोहा संग उनकी लव स्टोरी के बारे में.
कुणाल खेमू की सोहा से पहली मुलाकात साल 2009 में फिल्म ढूंढ़ते रह जाओगे के सेट पर हुई थी. कुणाल को पहले तो लगा कि सोहा का बैकग्राउंड अलग है और वे दोनों कभी भी साथ नहीं हो पाएंगे.
आज ये जोड़ी बॉलीवुड की सबसे शानदार जोड़ियों में शुमार की जाती है. सोहा अली खान ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पासआउट थीं. वे पटौदी फैमिली से थीं. इन सब बारे में सोच कर कुणाल को लगता था कि वे कभी भी सोहा से शादी नहीं कर पाएंगे. मगर किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था.
धीरे-धीरे दोनों के बीच बात बढ़ी और 5 साल तक एक दूसरे से मिलने के बाद साल 2014 में कुणाल और सोहा की सगाई हो गई. साल 2015 में कपल ने शादी भी कर ली. साल 2017 में उन्हें एक बेटी हुई जिसका नाम कपल ने इनाया रखा.
इनाया काफी क्यूट हैं और कपल सोशल मीडिया पर फैंस को इनाया की क्यूट एक्टिविटीज से रूबरू कराता रहता है. इनाया के ये वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होते हैं जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं.
वर्क फ्रंट पर भी कुणाल खेमू और सोहा अली खान कुछ फिल्मों में साथ नजर आए हैं. ढूढ़ते रह जाओगे के बाद दोनों साल 2009 में ही फिल्म 99 में साथ नजर आए थे.
इसके बाद दोनों साल 2013 में फिल्म गो गोवा गॉन में साथ दिखे. साल 2014 में दोनों ने फिल्म Mr Joe B. Carvalho में साथ काम किया. हालांकि इस फिल्म में सोहा अली खान के अपोजिट अरशद वारसी थे.